राब्राम का परिचय सम्मेलन 9 अक्टूबर को, राब्राम का साथी हाथ बढ़ाना अभियान से हजारों बेरोजगारों को राहत

राब्राम का परिचय सम्मेलन 9 अक्टूबर को, राब्राम का साथी हाथ बढ़ाना अभियान से हजारों बेरोजगारों को राहत

प्रेषित समय :19:28:17 PM / Mon, Jun 20th, 2022

जयपुर. प्रदेश के ब्राह्मणों के अग्रणी व सशक्त संगठन राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन महासभा के प्रदेश मुख्यालय भगवान श्री परशुराम परिसर विघाघर नगर, जयपुर में आगामी  9 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा हैं.

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा के सानिध्य में हो रहे आयोजन हेतु महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पराशर को सम्मेलन के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई हैं.

सम्मेलन संयोजक पराशर व महासभा के प्रदेश प्रमुख महामंत्री पंडित सुरेशचन्द्र जोशी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने निशुल्क प्रविष्टियां 15 सितम्बर तक स्वीकार की जायेगी एवं इसके बाद परिचय विवरण पुस्तिका प्रकाशन किया जायेगा. आयोजन के दौरान सम्भागीयों   के आवास की व्यवस्था महासभा द्वारा पूर्व सूचना के आधार पर की जायेगी. भोजन व्यवस्था महासभा करेगी. परिचय सम्मेलन हेतु प्रविष्टि आवेदन महासभा के पदाधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं.

इधर महासभा के द्वारा प्रदेश मुख्यालय स्थित भगवान श्री परशुराम परिसर विघाघर नगर, जयपुर  में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य परीक्षा आयोजनो के लिये नियमित रूप से की जा रही आवास/भोजन व्यवस्था के अभियान से हजारों युवाओं को राहत मिली हैं और विभिन्न परीक्षाओ में कई अभ्यर्थी सफल रहे हैं. महासभा की यह व्यवस्था प्रदेश अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा के मार्गदर्शन व प्रेरणा पर कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पराशर, प्रदेश प्रमुख महामंत्री पंडित सुरेशचन्द्र जोशी के निर्देशानुसार छात्रावास संयोजक व  छात्रावास प्रबंधन से जुड़े एस के शर्मा, हीरालाल शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, आशीष शर्मा एवं गजानंद शर्मा की समर्पित सेवाओ व प्रबंधन से पूर्ण हुई हैं.

महासभा व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना काल में भी सर्व समाज प्रतिनिधियों के लिये हर संभव सहयोग व भोजन पैकेट वितरण आदि व्यवस्था की गई तथा विगत समय में आयोजित विभिन्न परीक्षाओ में महासभा परिसर की क्षमतानुसार आवासीय व अन्य इंतजाम कर सभी को सहयोग दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हंगामा: वसुंधरा राजे समर्थक और विरोधियों में हुई धक्कामुक्की

भाजपा के लिए चिंता का विषय है राजस्थान, गडकरी को मिल सकती है वसुंधरा को मनाने की जिम्मेदारी

राजस्थान के दौसा में मृत्युभोज करने से 250 से ज्यादा लोग बीमार, कई गंभीर

राजस्थान: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग के लिए एमएलए शोभारानी कुशवाह पार्टी से बर्खास्त

राजस्थान में सैनी समाज ने आरक्षण के लिए किया जयपुर-आगरा हाइवे जाम, कई इलाकों में इंटरनेट बंद

Leave a Reply