ज्योतिष लॉक प्रोफाइल और राहु

ज्योतिष लॉक प्रोफाइल और राहु

प्रेषित समय :20:42:22 PM / Fri, Jun 24th, 2022

कुछ लोग मेरे पास आते हैं और वह लोग कहते हैं कि वह काफी तनाव में जी रहे हैं मानसिक शांति नहीं मिल पा रही है,जब मैं उनकी फेसबुक प्रोफाइल चैक करता हूं तो ज्यादातर मामलों में उनकी प्रोफाइल में लॉक लगा हुआ होता है और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दिख रही होती है, मैं उन्हें कहता हूं कि जो आपने प्रोफाइल में लॉक लगा रखा है वो भी इसका प्रमुख कारण हो सकता है, राहु की वजह जातक रहस्यमयी बनता है यानी अपने बारे में सब छुपाने वाला और दूसरों के बारे में सब जानने वाला, राहु हमेशा व्यक्ति को बहुत अधिक सोचने का गुण देता है जितने भी वैज्ञानिक शोध से जुड़े होते हैं या शतरंज आदि के खिलाड़ी यहाँ तक कि संगीतकार भी वो कहीं ना कहीं राहु के प्रभाव में होते हैं.

सबसे कमाल की बात यह होती है कि कई बार महिलाएं/लड़कियां जब यह सवाल लेकर आती हैं और जब मैं उन्हें कहता हूं कि आपकी प्रोफाइल लॉक लगा हुआ है यह राहु की वजह से हो सकता है और परेशानी की वजह भी यही हो सकती है मुमकिन है कि कुंडली में चन्द्रमा राहु या शनि राहु चन्द्र की कोई युति हो, वो कहती तो नहीं पर कई बार उन्हें ये लगता है मैं प्रोफाइल चैक करना चाहता हूँ आदि असल में ये जो शक उन्हें मन में पैदा होता है या जो व्यक्ति इसी शक की वजह से प्रोफाइल लॉक करता है उसका कारक भी राहु ही है .

राहु व्यक्ति को जीवन में असुरक्षा की भावना भी देता है राहु से प्रभावित व्यक्ति सब कुछ बटोरना चाहता है और अपने पास रखना चाहता है और जितना बटोरता रहता है उतना ही परेशान होता रहता है.

ज्योतिष से जुड़े तथा ज्योतिष में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को लॉक प्रोफाइल वाले मित्रों एक परिचितों की कुंडली का अध्यनन करना चाहिए मुमकिन है कि जन्म कुंडली या नवमांश में उन्हें चन्द्रमा राहु या शनि राहु चन्द्र की कोई युति नजर आये, इसके अलावा गोचर में बदलाव आने पर भी कुछ समय के लिए व्यक्ति प्रोफाइल लॉक या वट्सएप से डीपी हटा सकता है.

अब इसके उपाय पर भी थोड़ा बात करते हैं जहाँ तक मेरी समझ है हर युति के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं, कई मामलों में राज परिवार में पैदा होने का नुकसान ये है की व्यक्ति जरूरत पड़ने पर भी मजदूरी नहीं कर सकता और गरीब परिवार में पैदा होने का नुकसान ये है कि व्यक्ति अमीर होने के बाद भी उस समाज से नहीं जुड़ पाता ना ही वो उन्हें स्वीकार कर पाता है ना ही वो लोग उसे स्वीकार कर पाते हैं, इसलिए अगर व्यक्ति को इस युति की वजह से जीवन में नुकसान हो रहे हैं तो उसे समाज में सक्रियता बढ़ा देनी चाहिए, प्रोफाइल लॉक हटाकर हर दिन स्टेटस अपडेट करने चाहिए नए लोगों से मिलना चाहिए नए लोगों को पढ़ना चाहिए अपने विचार रखने चाहिए .

विपुल जोशीज्योतिषीय उपाय (ग्रह और आप )

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष के अनुसार कुंडली को देखकर जानें वैवाहिक जीवन में तलाक होगा या कोम्प्रोमाईज़!

कुंडली के 5 सबसे शुभ योग, जिनसे आते हैं धन, यश और सफलता खुद चलकर

कुंडली में दो ग्रहों की युति का आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है!

कुंडली में शनि का अन्य ग्रहों से योग देता है भिन्न भिन्न परिणाम

जन्म कुंडली के ये 10 घातक योग, तुरंत करें ये उपाय

ग्रहों की स्थिति के अनुसार नवमांश कुंडली से जीवनसाथी की प्रकृति

जानिये कैसे आपके जीवन को हिलाकर रख सकता है कुंडली में बैठा गुरु

Leave a Reply