पलपल संवाददाता, मुरैना. एमपी में पंचायत चुनाव उस वक्त हिंसक हो गया, जब ग्वालियर व चंबल संभाग में फायरिंग व पथराव जैसी घटनाएं सामने आई. मुरैना के अंबाह में दो सरपंच प्रत्याशियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी, गोली चलने में एक सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई, इसके लिए भिंड के तीन मतदान केन्द्रों में फायरिंग व पथराव हुआ है.
बताया गया है ग्वालियर व चंबल संभाग के अलावा भी प्रदेश के सतना सहित अन्य जिलों में घटनाएं सामने आई है, दतिया में दबंगों ने मतपेटी तोड़ दी, यहां तक कि उसमें पानी भर दिया गया,
यहां पर होमगार्ड जवान की मौत-
खातेगांव में पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान चंपालाल उईके की हृद्यगति रुक जाने से मौत हो गई, वह बुराड़ा में ड्यूटीरत रहा
भिंड में फायरिंग-
इसी तरह भिंड के कनई में पुरा मतदान केन्द्र के बाहर खड़े कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे भगदड़ मच गई, यहां तक कि पथराव हुआ तो कुछ लोगों को चोटें भी आई है.
पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट-
ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा में 10 से 15 लोगों ने मतदान केन्द्र में घुसकर पुलिस व पीठासीन अधिकारी गणेशराज शर्मा के साथ मारपीट कर दी. रामपुरिया के मतदान केन्द्र 22 में मतदान पेटी लूटकर ले गए, जिससे अफरातफरी मच गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक छोड़े,
फर्जी मतदान को लेकर हंगामा-
निवासी के बिवारा असारी में 79 व 80 नम्बर मतदान केन्द्र में फर्जी मतदान को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया, यहां तक कि दोपहर ढाई बजे के लगभग मारपीट तक होने लगी, लोगों ने आरोप लगाए के करीब 400 से ज्यादा फर्जी वोट डाले गए है.
सरपंच प्रत्याशी के पति ने की आत्महत्या-
ग्राम पंचायत रुपहटी मुरैना में सरपंच प्रत्याशी गुड्डी के पति होतम कोरी ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली, ऐसा कहा जा रहा है के गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें सरपंच प्रत्याशी गुड्डी पर अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था,
दतिया के बरोदी गांव में फायर-
दतिया के राजपुर की बरोदी गांव में मतदान के दौरान जमकर फायरिंग हुई है, यहां पर दबंगों ने मतपेटिया तोड़ दी, वहीं पुलिस की महिलाओं से जमकर झड़प हुई है.
मतदान केन्द्र में दीवार गिरने से एक की मौत-
ग्राम मझगवां जनपद के मतदान केन्द्र किटहा स्थित मतदान केन्द्र में उस वक्त अफरातफी मच गई, जब राजा कुशवाहा नामक प्याऊ की दीवार गिरने से गंभीर चोटें आई, जिसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर राजा कुशवाहा की उपचार के दौरान मौत हो गई.
दिव्यांग को मतदान केन्द्र से भगाया-
दमोह की ग्राम पंचायत केवलारी जनपद पथरिया में एसआई ने दिव्यांग मतदाता को धक्का देकर पोलिंग बूथ से भगा दिया जिससे लोग आक्रोशित हो गए, भीड़ ने एसआई को घेर लिया, इस बीच सरपंच पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रत्नेश सोनी ने आरो लगाया कि एसआई ने उनके साथ भी अभद्रता की है, बताया जा रहा है कि दिव्यांग माखन अहिरवार धूप से बचने के लिए पोलिंग बूथ के पास छांव में बैठा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान, पंचायत क्षेत्र के लिए लागू हुई आचार संहिता
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे मप्र में पंचायत चुनाव, सीएम शिवराज की जीत
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: एमपी में बिना ओबीसी आरक्षण के ही होंगे स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव
Leave a Reply