एमपी में पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त

एमपी में पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त

प्रेषित समय :10:24:03 AM / Sat, May 28th, 2022
भोपाल. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने पंचायत चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथी ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करने का आदेश जारी किया है. शिक्षकों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 25 जून से मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके बाद पंचायत चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टियां निरस्त कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए घोषित अवकाश को निरस्त किया जाता है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. मध्य प्रदेश में हर साल शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन छुट्टियां दी जाती है. 1 मई से 9 जून तक प्रदेशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया था. प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 15 जून से हो रही है. नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक हफ्ते पहले से शिक्षकों को स्कूल पहुंचना था. पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही इस बार 13 दिन पहले ही शिक्षकों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. वहीं अब नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावों के बाद अब ननगरीय निकाय चुनावों की तारीखों की भी 2 से 3 दिनों में घोषणा करेंगे. चुनाव की तैयारियों और प्रशिक्षण के लिए आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को शिक्षकों की छुट्टी निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम चौहान का ऐलान: प्रदेश की जिन पंचायतों में होगा निर्विरोध चुनाव, वहां सरकार देगी विशेष सहूलियत

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: एमपी में बिना ओबीसी आरक्षण के ही होंगे स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव

एमपी के सीएम ने कहा हम पंचायत-निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं, जबलपुर में शुरु भी हो गई तैयारियां

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे मप्र में पंचायत चुनाव, सीएम शिवराज की जीत

Leave a Reply