चंडीगढ़. पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 2,52,898 वोट मिले. उन्होंने 5822 मतों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरपंच गुरमेल सिंह को हराया. गुरमेल को 2,46,828 मत मिले. चुनाव आयोग ने मान की जीत का औपचारिक ऐलान कर दिया है.
सिमरनजीत मान की जीत से संगरूर में पंजाब के सीएम भगवंत मान का किला ढह गया. वह लगातार 2 बार यहां से लोकसभा के सांसद चुने गए थे. हालांकि अब वह इस सीट को नहीं बचा सके. इस हार से लोकसभा में आम आदमी पार्टी का अब कोई सांसद नहीं है.
तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दलवीर गोल्डी हैं, जिन्हें 79,526 वोट मिले हैं. वहीं चौथे नंबर पर भाजपा के केवल ढिल्लो रहे. जिन्हें 66,171 वोट मिले. पांचवें नंबर पर अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा रहीं. उन्हें 44,323 वोट मिले. कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के उम्मीदवार की जमानत नहीं बच सकी. यहां 23 जून को मतदान हुआ था.
31 साल बाद सबसे कम मतदान
संगरूर सीट पर 31 साल बाद सबसे कम 45.50त्न मतदान हुआ है. इससे पहले 1991 में 10.9त्न वोटिंग हुई थी. इसको लेकर नेताओं की चिंता बढ़ी हुई है. खासकर, जब भगवंत मान लगातार 2 बार यहां से चुनाव जीते तो 2014 में 77.21त्न और 2019 में 72.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार कम मतदान से स्पष्ट है कि सरकार चला रही आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान हुआ है.
पंजाब : साढ़े 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में आईएएस गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई
पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर
बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 29 घायल
Leave a Reply