रामपुर. यूपी की दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव के नतीजे बड़े बदलाव की ओर संकेत दे रहे हैं. आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस चुनाव में घनश्याम लोधी को 366457 मत मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी असीम रजा को 324782 मत मिले हैं.
बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 42,048 वोटों से जीत हासिल की है. सपा के असीम रजा दूसरे नंबर पर रहे. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामपुर में मतगणना स्थल के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. रामपुर में सभी 33 राउंड की मतगणना खत्म हो गई.
वहीं आजमगढ़ में भी बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. आजमगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी निरहुआ 12,301 वोटों से आगे चल रहे हंै. यहां दिनेश लाल निरहुआ ने सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 12,301 वोटों से आगे पीछे कर दिया है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 225912 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धमेज़्ंद्र यादव को 215004 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 186288 वोट प्राप्त हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उपचुनाव: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा जीते टाउन बारदोवाली सीट, आजमगढ़ में जारी है कांटे की टक्कर
पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशियों के बीच फायरिंग, एक की मौत
एमपी: निकाय चुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशी ईसाई धर्म छोड़कर बने हिंदू, कहा- मेरे पूर्वज भी हिंदू थे
बसपा सुप्रीमो मायावती ने की घोषणा: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन
हाईकोर्ट से पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष को झटका, छह वर्ष के लिए चुनाव लडऩे के लिए अयोग्यता का मामला
Leave a Reply