सरकार रेल किराया नहीं बढ़ाएगी, बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां तेज: अश्विनी वैष्णव

सरकार रेल किराया नहीं बढ़ाएगी, बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां तेज: अश्विनी वैष्णव

प्रेषित समय :17:29:11 PM / Sat, Jun 25th, 2022

नई दिल्ली. केंद्र सरकार लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रात-दिन काम कर रही है. आम आदमी की भलाई के आम आदमी को लाभ हो इसके लिए हर जरूरी और गंभीर कदम उठाए जा रही है. यह कहना है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक कार्यक्रम में बोलते हुए रेल मंत्री ने कहा कि सरकार की रेल किराये में वृद्धि करने की कोई योजना नहीं है, वहीं देश में बुलेट ट्रेन का संचालन 2026 से शुरू हो जाएगा. सरकार देश ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब इनके परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं.

एक बिजनेस टीवी चैनल के कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कदमों को विपक्ष भले ही जुमलेबाजी बताता हो, लेकिन सरकार इनको लेकर गंभीर है. यही कारण है कि पिछले आठ सालों में उठाए गए कदमों का परिणाम अब दिखने लगा है. बुलेट ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने का काम तेजी से चल रहा है और देश की पहली बुलेट ट्रेन वर्ष 2026 में चल सकती है.

रेलवे नहीं बढ़ाएगा किराया

रेल मंत्री ने कहा कि लंबे समय से रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी नहीं की है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल सरकार का किराये में इजाफा करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे को मजबूती देने के लिए कई उपायों पर काम चल रहा है. इनके परिणाम भी जल्द ही सामने आएंगे और एक साल में रेलवे का नफा-नुकसान ब्रेक-इवन पर होगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप्स के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले स्थान पर है. मोदी सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. यही नहीं सरकार इन्हें मजबूती प्रदान करने में भी जुटी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईआरटीएस अफसर की 15 दिन पहले हुई थी शादी, ट्रेन से टकरा कर हुई मौत, परिजनों ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों पर लगाया आरोप

2025 कुंभ से पहले प्रयागराज जंक्शन का होगा कायाकल्प, 859 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन

मेमू की चपेट में आने से IRTS अफसर की मौत, रेल प्रशासन सख्त, SECR के महाप्रबंधक मौके पर पहुंचे

यूपी के जौनपुर में घरेलू गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग में जिंदा जलकर मां-बेटे समेत 3 की मौत

चिकन‍ स्किन प्रॉब्‍लम से जूझ रहे हैं, तो जानें इसे रोकने के घरेलू उपाय

ब्रिटेन में रेल बंद : वेतन और नौकरी की सिक्योरिटी नहीं मिलने से 40 हजार कर्मचारी हड़ताल पर गय

पीएम मोदी ने कर्नाटक में 28,000 करोड़ की रेल सहित इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Leave a Reply