कोटा में रेल प्रशासन कर रहा मनमानी, नियम विरुद्ध तबादले, प्रमोशन के हो रहे आदेश, निर्णयों के खिलाफ डबलूसीआरईयू ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन

कोटा में रेल प्रशासन कर रहा मनमानी, नियम विरुद्ध तबादले, प्रमोशन के हो रहे आदेश, निर्णयों के खिलाफ डबलूसीआरईयू ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:06:57 PM / Mon, Jun 27th, 2022

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय द्वारा निकाले जा रहे नियम विरुद्ध मनमाने स्थानान्तरण एवं पदोन्नति आदेशों एवं नीति विरुद्ध निर्णयों के खिलाफ आज सोमवार 27 जून को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पर यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव की अगुवाई में जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

यूनियन के सहा. मण्डल सचिव कॉ. नरेश मालव ने बताया कि विद्युत विभाग(टीआरडी) में विगत दिनों स्थानान्तरण एवं पदोन्नति के आदेश जारी हुए, जिनमें वरि. मण्डल विद्युत अभियंता (टीआरडी) द्वारा मनमाने तरीके से कर्मचारियों की नेमनोटिंग इग्नोर करते हुए अपने चहेते कर्मचारियों को उनके मनचाहे स्टेशनों पर पदस्थ कर दिया गया, जिसके खिलाफ यूनियन ने पत्र एवं वार्ता के माध्यम से प्रशासन को सूचित भी किया, लेकिन प्रशासन द्वारा संशोधित आदेश जारी नहीं किये गये, जिससे कई कर्मचारी अन्याय का शिकार हो रहे हंै. इसी प्रकार इंजीनियरिंग विभाग में कोटा नार्थ डिपो में मनमाने तरीके से कनिष्ठ पर्यवेक्षक को इंचार्ज के पद पर लगाया हुआ है. इससे वरिष्ठ कर्मचारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है. अन्य विभागों में भी इसी प्रकार के मनमाने निर्णय लेकर मण्डल के अधिकारियों द्वारा तानाशाही की जा रही है इसके साथ ही प्रशासन द्वारा कोटा मण्डल के रनिंग स्टाफ को गुना में पदस्थ करने तथा चित्तौड़ से गंगापुर क्रेक वर्किंग कराने के मंसूबों से भी रेल कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. कई विभागों में पदोन्नति आदेश अकारण ही रोककर रखे गये हैं. जिनसे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. इन सभी नीति विरुद्ध कार्यों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए आज सभी विभागों के रेल कर्मचारी महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में रेली के रूप मेंं जोरदार नारेबाजी करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पहुँचे एवं वहां पर लगातार इन आदेशों के खिलाफ 2 घंटे तक नारेबाजी कर रोष जताया. इसके पश्चात यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डल रेल प्रबन्धक से मिलकर उपरोक्त विषयों से उनको अवगत कराया एवं यूनियन की मांग पर संज्ञान लेकर प्रशासन द्वारा गलत तरीके से जारी किये गये आदेशों पर तत्काल रोक लगाकर उनको संशोधित करने का निर्णय हुए अन्य मदों पर निश्चित समयावधि में निस्तारण करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया.

मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में रेली उपरांत आम सभी को यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, सहा.मण्डल सचिव नरेश मालव एवं बी.एन. शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा जोनल उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, टीआरडी शाखा सचिव एम.एस.बग्गा ने सम्बोधित किया. इस अवसर पर यूनियन के संजय चैहान, राजेश गोतम, विनोद शर्मा, गौरव कश्यप, दानिश खान, रिजवाना, चेतराम मीणा, डी.डी.सैनी. महेश, रघुवीर, दीपक राठौड़, जफर सहित 200 से अधिक रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश

कोटा मंडल की पीएनएम में WCREU ने रेल कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाया, डीआरएम ने मानी मांगें

कोटा में आगंनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पताल की लापरवाही, चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, महिला की पलक के दो टुकड़े किए

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा सभी सदस्यों का किया सम्मान, दिया गया स्मृति चिन्ह

Leave a Reply