पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित छिंदवाड़ा जिला में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को इस बात की छूट दी गई है कि वे मतदाताओं को शराब पिला सकते है, छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने इसके लिए देशी व विदेशी शराब की रेट लिस्ट प्रत्याशियों के खर्चे की मार्ग दर्शिका के साथ ही सौंप दी है. हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि त्रुटिवश ऐसा हुआ है मामले में संबंधित विभाग के क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बताया गया है कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को खर्चो की मार्गदर्शिका के साथ साथ 250 प्रकार के शराब के ब्रांड के रेट की लिस्ट भी दे दी गई, जिसपर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह बड़ी ही आश्चर्यजनक बात है इस तरह से शराब के ब्रांड की रेट लिस्ट देने से पता चलता है कि जिला प्रशासन भी भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने के लिए रोड मैप बनाया है, इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान जो अवैध शराब पकड़ी जाती है जिसके मूल्य का निर्धारण करने के लिए आबकारी विभाग से शराब ब्रांड बार की मूल्य सूची मांगी गई थी, यह भूलवश कुछ प्रत्याशियों के पास पहुंच गई, मामले की जांच कर संबंधित विभाग के बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त माधुसिंह पर कार्यवाही करने की मांग की है, कहा गया है कि इस तरह से शराब की सूची व उसके रेट उपलब्ध कराने का सीधा अर्थ यही है कि प्रत्याशी मतदाताओं को शराब पिला सकता है व उसका खर्च शामिल कर सकता है, यह आचार संहिता का उल्लघंन है, वहीं दूसरी ओर शराब की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply