जबलपुर. केंद्र सरकार की लगातार श्रमिक विरोधी नीति, जिसमें ठेकेदारी प्रथा, निजीकरण को बढ़ावा, साथ ही हाल ही में सेना में अग्निपथ-अग्निवीर योजना शुरू की गई है, उसके खिलाफ आज बुधवार 29 जून को एआईआरएफ के आव्हान पर देश भर के साथ-साथ जबलपुर में भी वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन व आमसभा की. इस दौरान यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए चुनौती दी कि वह मजदूर, किसान व बेरोजगारों से न टकराए, वरना आर-पार का आंदोलन किया जाएगा.
इस मौके पर यूनियन के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने उपस्थित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने रक्षा सेवाओं में बिना सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किये समयबद्ध रोजगार देते हुये अग्निपथ अग्निवीर योजना लागू करते हुये देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है. इस प्रकार की नीति का ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फेडरेशन एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है, इसके खिलाफ आज देश भर में रेलकर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
यूनियन कार्यालय से निजीकरण की अर्थी निकाली
इससे पहले बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने डीआरएम कार्यालय परिसर में एक अर्थी रैली निकाली, जिसमें निजीकरण व केंद्र सरकार की तमाम कर्मचारी विरोधी नीति के पम्पलेट्स से लिखी हुई अर्थी बनाकर निकाली गई. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा के अलावा मनीष यादव, सिंटू सिंह, सुशांत नील शुक्ला, प्रहलाद सिंह, अजय गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर डबलूसीआरईयू ने रेलवे अस्पताल में किया नर्सों का सम्मान
मजदूर दिवस पर डबलूसीआरईयू ने निकाली वाहन रैली, रेलवे हॉस्पिटल में किया फल वितरण
Leave a Reply