जबलपुर. उज्जैन में पिछले दिनों आयोजित 97 वें आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के अधिवेशन में जबलपुर मंडल को महत्वपूर्ण दायित्व मिला है, जिसमें मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व नवनियुक्त मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया है. नया महत्वपूर्ण दायित्व मिलने के बाद उज्जैन से जबलपुर पहुंचे दोनों मजदूर नेताओं का रेल कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया.
रेल कर्मचारियों के स्वागत, सम्मान समारोह में काम. बीएन शुक्ला व काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि उज्जैन अधिवेशन में रेल कर्मचारियों के हितों के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, जिसमें एआईआरएफ ने रेलमंत्रालय को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी गारंटेड पेंशन योजना लागू करना, रेलवे को निजी हाथों में दिया तो एआईआरएफ रेल हड़ताल करेगा. जिसकी समस्त जवाबदारी रेल मंत्रालय की होगी. साथ ही एआईआरएफ ने प्रस्ताव पारित किये, जिसमें राष्ट्रीय परिपेक्ष्य, रेलकर्मचारियों की मांगें, रेल बचाओ-देश बचाओ, गुप्त मतदान, कॉनकोर का विनिवेश बंद करो, असंगठित मजदूर, औ़द्योगिक संबंध बिल तथा महिला रेलकर्मचारियों की समस्याओं जैसे सीसीएल में कटौति इत्यादि पर भविष्य की रणनीति बनाते हुये प्रस्ताव पास किये.
कोचिंग डिपो में भी स्वागत समारोह आयोजित
वहीं जबलपुर स्थित कोचिंग डिपो में काम. रोमेश मिश्रा का स्टाफ व यूनियन कार्यकर्ताओं ने जोशो-खरोस के साथ स्वागत किया और उम्मीद जताई कि एआईआरएफ में जबलपुर मंडल का प्रतिनिधित्व बढऩे से जबलपुर मंडल के रेल कर्मचारियों की समस्या अब काफी मुखरता के साथ रेलवे बोर्ड तक एआईआरएफ के माध्यम से पहुंचेगी और उसका त्वरित समाधान हो सकेगा.
काम. मुकेश गालव का जताया आभार
यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉ. मुकेश गालव के एआईआरएफ में पुन: असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री नियुक्त होने पर बधाई देते हुए श्री गालव का आभार जताते हुए कहा कि डबलूसीआरईयू उनके नेतृत्व में पमरे के हर एक रेल कर्मचारियों का अजीज संगठन बन गया है और यह सब श्री गालव के कुशल नेतृत्व क्षमता का परिणाम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पहुंचे केंद्रीय सूचना आयुक्त का बड़ा बयान: कांग्रेस ने उठाया गांधी जी की हत्या का पूरा फायदा
जबलपुर में भड़काउ पोस्ट डालने पर फिर एक युवक गिरफ्तार..!
जबलपुर में युवक पर फायरिंग, महिला के घर फेंके बम, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply