एनपीएस के खिलाफ डबलूसीआरईयू ने निकाली विशाल वाहन रैली, गरजे युवा रेलकर्मचारी, बोले- हर हाल में लेकर रहेंगे ओपीएस

एनपीएस के खिलाफ डबलूसीआरईयू ने निकाली विशाल वाहन रैली, गरजे युवा रेलकर्मचारी, बोले- हर हाल में लेकर रहेंगे ओपीएस

प्रेषित समय :19:37:07 PM / Mon, Apr 4th, 2022

जबलपुर. भारत सरकार ने दि. 01.01.2004 के बाद भर्ती रेल कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन समाप्त कर सभी के लिये नई पेंशन योजना लागू की है. इसके विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू)के आव्हान पर दि. 28. मार्च से 04 अप्रैल तक न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) विरोध सप्ताह एवं जन-जाग्रति अभियान चलाया गया. इसी के तहत आज 04 अप्रैल 2022  को शाम 05 बजे यूनियन कार्यालय से विशाल वाहन रैली निकाली गयी. यूनियन के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने बताया कि आज शाम 17.00 बजे से विशाल रैली शुरू होकर डी.आर.एम आफिस से महाप्रबंधक कार्यालय, बजरंग कालोनी, अपर लाईन, सुभाष कालोनी, स्टेशन होते हुए वापिस डबलूसीआरईयू के प्रेम कार्यालय में रैली का समापन हुआ.

प्रेम कार्यालय में वापस आकर रैली में शामिल सैकड़ों युवाओं ने एनपीएस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया. यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पुरानी पेंशन के लिये का. मुकेश गालव के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में यूनियन का लगातार व सार्थक संघर्ष जारी है. जब तक नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन नहीं मिल जाती तब तक लाल झंडे का संघर्श जारी रहेगा. एक दिन इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे. मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला ने रैली में शमिल सभी युवाओं व पुलिस प्रशासन को रैली को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया.

रैली में मुख्य रूप से का. सिन्टू सिंह, का. अजय बाजपेयी, का. रमेश, का. जितेन्द्र, का. जरनैल सिंह, का. संतोष यादव, का. गरूरेन्द्र का. सतीश, का. निरंजन, का. सोमनाथ, का. कमलेश ,का. अंकित, का. राकेष, का. अजय  सहित बड़ी संख्या रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू का पुरानी पेंशन की मांग पर आंदोलन, विशाल मशाल जुलूस में झलका युवाओं का जोश

डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा

लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन

डबलूसीआरईयू का प्रयास रंग लाया: पमरे के तीनों मंडलों में एएलपी से सीनियर एएलपी पदोन्नति सूची शीघ्र होगी जारी, आदेश जारी

डबलूसीआरईयू मुख्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, हुए रंगारंग कार्यक्रम, अतिथियों ने की सराहना, किया पुरस्कृत

Leave a Reply