जबलपुर में तालाब बनते देख एक्शन मोड में आए कलेक्टर, अधिकारियों ने रोका सर आगे न जाए..!

जबलपुर में तालाब बनते देख एक्शन मोड में आए कलेक्टर, अधिकारियों ने रोका सर आगे न जाए..!

प्रेषित समय :16:59:35 PM / Thu, Jun 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई तीन इंच बारिश के बाद शहर तालाब में तब्दील हो गया, हर जगह जलप्लावन के हालात निर्मित हो गए, कालोनियों से लेकर मोहल्ले तक में सड़कों पर एक फीट से ज्यादा पानी भर गया, शहर के बिगड़ते हालात के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी एक्शन मोड में आ गए, आज सुबह से ही वे हालात का जायजा लेने के लिए निकल पड़े, मदनमहल व प्रेमनगर क्षेत्र में नाला के करीब पहुंच गए, वे आगे बढ़ रहे थे तो अधिकारियों ने यह कहते हुए रोका सर आगे न जाए प्लीज, गिरने का डर है.

बताया जाता है कि शहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन उसके साथ जो मुसीबत आई, उससे वे और ज्यादा हलाकान हो गए, यही कहते नजर आए कि इससे तो अच्छा गर्मी ही थी, शहर के रानीताल से मदनमहल रोड पर ओव्हरब्रिज निर्माण के चलते चारों ओर पानी भर गया, यहां पर लोगों के बाहर पानी में डूबे रहे, यहां तक कि सवारी आटो गढ्डे में फंस गए, सिविक सेंटर क्षेत्र भी तालाब में तब्दील हो गया, मदनमहल से लेकर प्रेमनगर पोस्टआफिस तक भी ऐसे ही हालात बने रहे.इसके अलावा शहर के अधिकतर क्षेत्रों में पानी भरा रहा, नरघैया कपड़ा बाजार में दुकानों के सामने खड़ी मोटर साइकलें बहने लगी, लेकिन लोग बहने के डर से बाइक पकडऩे तैयार नहीं थी, शहर के बिगड़े हालात के बाद आज सुबह से कलेक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्रर आशीष वशिष्ठ सहित अमले के साथ शहर भ्रमण पर निकल पड़े उन्होने स्वयं ही हालात का जायजा लिया और जहां जहां पर जलप्लावन के हालात बने है, वहां पर साफ-सफाई करने के निर्देश जारी किए, यहां तक कि एक जगह तो वे नाला के किनारे सकरी जगह से आगे बढ़ते हुए जा रहे थे, जिन्हे अधिकारियों ने यह कहते हुए रोक दिया कि सर आगे न जाए गिरने का डर है. गौरतलब है कि बारिश को लेकर एक माह से नगर निगम द्वारा जलप्लावन न होने की प्लानिंग की जा रही थी लेकिन तीन इंच बारिश से हकीकत बयां कर दी कि कितनी प्लानिंग की गई है, इस बात को लेकर भी कलेक्टर इलैया राजा टी ने जमकर नाराजगी जताई है, आज कलेक्टर के एक्शन मोड में आने के बाद नगर निगम का अमला सक्रिय नजर आया है, जहां तहां सफाई का कार्य किया जा रहा था. अब देखना है कि कलेक्टर इलैयाराजा टी के एक्शन मोड में आने के बाद नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी कितनी सक्रियता से काम करते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर बिफरी यूनियन, जबलपुर डीआरएम आफिस प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन, आमसभा

सतना से आए युवक ने जबलपुर के होटल में युवती से किया रेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

जबलपुर के डुमना विमानतल पर दोनों पायलट की गल्ती से रनवे पर फिसला था विमान, एक साल नही उड़ा पाएगें विमान, लेना होगा फिर से प्रशिक्षण

जबलपुर में अपनों की ही हराने में जुटे है भाजपा नेता, कहां गया अनुशासन..!

जबलपुर में महिला की हत्या कर नहर में फेंकी लाश..!

Leave a Reply