छत्तीसगढ़: 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, रात भर 15 केंद्रों पर मूसलाधार पानी बरसा

छत्तीसगढ़: 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, रात भर 15 केंद्रों पर मूसलाधार पानी बरसा

प्रेषित समय :15:51:55 PM / Mon, Jul 4th, 2022

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार से ही भारी बरसात का माहौल बन गया है. मौसम विभाग ने दो संभागों में एक-दो स्थानों पर अगले 48 घंटों में भारी से अति भारी बरसात की चेतावनी जारी की है. वहीं दो अन्य संभागों में भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है. रविवार-सोमवार की रात बिलासपुर और बस्तर संभाग के 15 केंद्रों पर भारी से अति भारी बरसात रिकॉर्ड की गई है. चांपा में तो 170 मिलीमीटर पानी बरसा है. यह अति भारी बारिश की श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग ने सोमवार को एक नई चेतावनी जारी की. इसमें कहा गया है कि आगामी 48 घंटों में प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा वज्रपात की संभावना है. वहीं रायपुर और दुर्ग संभागों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. राहत आयुक्त को मौसमी घटनाओं से अपडेट रहने और सतर्कता बरतने को कहा गया है. मौसम विभाग ने रविवार शाम को भी 24 घंटों के लिए पांच जिलों में भारी से अति भारी बरसात की चेतावनी जारी की थी.

इधर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार रात से ही बरसात जारी है. कई जिलों में आधी रात के बाद तेज बरसात हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक पानी बरसा है. चांपा में 170 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है. वहीं वहीं सारागांव में 155.7 मिमी पानी बरसा है. जांजगीर में 119.4 मिमी पानी रिकॉर्ड हुआ है. वहीं नवागढ़ में 118.6 मिमी, बम्हनीडीह में 96.7 मिमी, बलोदा में 86.2 मिमी, मालखरोदा में 81.2 मिमी, जैजैपुर में 80.6 मिमी और अकलतरा में 70.3 मिमी बरसात दर्ज हुई है. बिलासपुर जिले के तखतपुर में 114.4 मिमी, मस्तुरी में 105 मिमी और कोटा में 87.8 मिमी पानी बरसा है. रायगढ़ के सारंगढ़ में 85.6 मिमी और बीजापुर के भोपालपट्?टनम में 76.2 मिमी की बरसात दर्ज की गई है. कोरिया जिले के केल्हारी में भी 70.5 मिमी बरसात दर्ज है.

तीन केंद्रों पर अति भारी बरसात है

मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान वर्षा की मात्रा के आधार पर हल्की, मध्यम, भारी, अति भारी, सीमांत भारी और असाधारण भारी बरसात की श्रेणी बना रखी है. एक 24 घंटे के चक्र में किसी स्थान पर 0.1 से 2.4 मिलीमीटर बरसात को अति हल्की बरसात कहते हैं. 2.5 से 15.5 मिमी बरसात हल्की बरसात में आती है. 15.6 से 64.4 मिमी तक मध्यम और 64.5 से 115.5 मिमी तक को भारी बरसात कहा जाता है. 115.6 से 204.4 मिमी तक को अति भारी और 204.5 मिमी से अधिक बरसात को सीमांत भारी बरसात के रूप में परिभाषित किया जाता है. किसी स्थान पर सीजन की औसत बरसात के बराबर पानी 24 घंटों में बरस जाए तो उसे असाधारण बरसात कहा जाता है. इस मान से तीन केंद्रों चांपा, सारागांव और जांजगीर में अति भारी बरसात हुई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: भूपेश सरकार ने बढ़ाए गोबर के दाम, अब पांच रुपये किलो में करेगी खरीदी

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर

छत्तीसगढ़ में गाज गिरने से 2 बच्चों सहित 3 की मौत, बालोद में 28 बकरियां मारी गईं

छत्तीसगढ़: मौत को मात देकर 105 घंटे बाद बोरवेल से निकाले गए राहुल से अस्पताल में मिलेंगे सीएम बघेल

अजब है छत्तीसगढ़ कांग्रेस: कुत्ते, बिल्ली, गाय को बना दिए युकां का सदस्य, वोटिंग भी कराया

Leave a Reply