कोयले पर कब बोलेंगे मोदीजी? कोयला संकट में किसकी काली भूमिका?

कोयले पर कब बोलेंगे मोदीजी? कोयला संकट में किसकी काली भूमिका?

प्रेषित समय :17:58:58 PM / Mon, Jul 4th, 2022

पल-पल इंडिया  
[email protected]  
देश के विभिन्न राज्य कोयला संकट से परेशान हैं और केंद्र की भूमिका पर सवालिया निशान लगा रहे हैं?
कुछ समय पहले जब राजस्थान में बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा था, तो राजस्थान में कोयले की कमी से हो रही भारी बिजली कटौती के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था और बिजली की कमी को राष्ट्रीय संकट करार देते हुए केंद्र पर राज्यों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति करने में विफल रहने का आरोप लगाया था?
तब सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि- मैं पूछना चाहता हूं कि क्या राज्यों को कोयला उपलब्ध कराना केंद्र सरकार का काम नहीं है? क्या प्रदेश बीजेपी का दिशाहीन नेतृत्व केंद्र सरकार से सवाल करेगा कि वह मांग के मुताबिक कोयला क्यों उपलब्ध नहीं करा पा रही है?
उधर, खबर है कि.... तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार पर देश में लोकतंत्र और संघीय व्यवस्था की हत्या करने का आरोप लगाते हुए यह भी आरोप लगाया कि केंद्र उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर खुला दमन कर रहा है?
केसीआर, यशवंत सिन्हा का स्वागत करने के बाद अपनी तेलंगाना राष्ट्र समिति की ओर से आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे,
उन्होंने कोयले के इंपोर्ट की आवश्यकता पर सवाल उठाया और कहा कि भारत के पास 100 सालों के लिए पर्याप्त कोयला भंडार है?
केसीआर ने आरोप लगाया कि अपने कॉरपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कोयले का इंपोर्ट कर रहे हैं और राज्यों को इंपोर्टेट कोयले का 10 प्रतिशत इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर रहे हैं!
उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना सरकार ने इंपोर्टेट कोयला खरीदने से इनकार कर दिया है, क्योंकि इंपोर्टेट कोयले की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति टन है, जबकि घरेलू कोयले की कीमत 4,000 रुपये प्रति टन है?
सियासी सयानों का मानना है कि जैसे-जैसे पीएम मोदी एक्सपोज होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे समय रहते पूरी ताकत के साथ उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचा रहे हैं!
देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की गद्दी से विदा होने तक पीएम मोदी देश की कितनी दौलत उद्योगपति मित्रों तक पहुंचा पाते हैं?
NDTV Videos @ndtvvideos
केसीआर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल?
https://twitter.com/i/status/1543155094325460993
अभिमनोजः केसीआर की चुनौती- तेलंगाना सरकार को गिराकर दिखाओ, मैं केंद्र में आपकी सरकार गिरा दूंगा?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1543420847486291968
https://palpalindia.com/2022/07/03/Abhimanoj-Hyderabad-PM-Modi-KCR-Telangana-Government-Political-news-in-hindi.html
आखिर मुख्यमंत्री ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1489994903060762627
https://www.palpalindia.com/2022/02/05/Telangana-CM-Rao-Behavior-PM-Modi-Protocol-Violation-Channi-Mamata-Banerjee-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में रिकार्ड तोड़ गर्मी के बीच ताप विद्युत गृहों में कोयले की कमी, शुरू हुई बिजली कटौती

अनोखी परंपरा: प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर उठाकर जलते कोयले पर चलते हैं यहां के पति

परंपरा: प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर उठाकर जलते कोयले पर चलते हैं यहां के पति

देश में गहराया कोयले का संकट, कई राज्यों में लौट सकता है घंटों बिजली कटौती का दौर

डीजल-कोयले से नहीं, गुरुत्वाकर्षण से चलेगी ट्रेन, ऑस्ट्रेलिया में तैयारी शुरू, ईंधन की जरूरत नहीं होगी

Leave a Reply