पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव की 6 जुलाई को वोटिंग है, इससे पहले गंदी राजनीति शुरु हो गई है, यहां पर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू के संकल्प पत्र के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने ओमती थाना में की है, मतदान के कुछ घंटे पहले इस तरह की हरकत को लेकर कांग्रेसजनों में रोष व्याप्त है, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भी ािकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता इस फर्जी संकल्प पत्र को वायरल कर है, एक धर्म विशेष के लोगों को समर्पित किया जा रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू ने यह भी कहा है कि भाजपा किसी भी तरह के हथकंडे अपना सकती है लेकिन अब जबलपुर की जनता उनकी हर चाल को समझ चुकी है, कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन आयोगएएसपी को इस पूरे कांड से अवगत कराया है इसके साथ ही ओमती थाना पुलिस में शिकायत दी गई है. मतदान के कुछ घंटे पहले कांग्रेस के संकल्प पत्र के साथ की गई छेड़छाड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यह भी कहा कि इस तरह की राजनीति अच्छी नहीं है, इस तरह के हथकंडे अपनाकर अपनी मानसिकता को उजागर किया जा रहा है, जबलपुर की जनता सबकुछ जानती है, आने वाले दिन जनता इस तरह की गंदी राजनीति का मुंहतोड़ जबाव देगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply