पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव के कुछ घंटे पहले मतदान में लगाए गए अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली लापरवाही सामने आने लगी है, बरेला मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी को ही लोगों ने शराब पीकर घूमते हुए देखा, इसके अलावा दो और अधिकारियों को गंभीर लापरवाही करने के कारण कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो नर्मदा विकास संभाग क्रमांक चार सिहोरा में पदस्थ उपयंत्री किशनलाल कोरी को बरेला स्थित मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी बनाकर भेजा, जहां पर वे शराब के नशे में धुत होकर इधर से उधर घूम रहे थे, यहां तक कि उन्होने केन्द्र में कार्य को भी प्रभावित किया, इस बात की खबर मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी ने बरेला थाना पुलिस को निर्देश दिए, इसके बाद मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उन्हे शराब का सेवन करना बताया, जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक विजेंद्रसिंह व नर्मदा विकास संभाग में पदस्थ सुपरवाइजर शैल बिहारी कोष्ठा को भी सस्पेंड करने के आदेश दिए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी के मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
जबलपुर में शुरु हो गई गंदी राजनीति, कांग्रेस के संकल्प पत्र से छेड़छाड़..!
जबलपुर में लाड़ली का खाता खुलवाने जा रही मां की ट्रक के कुचलने से मौत
Leave a Reply