जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉम. मुकेश गालव द्वारा पिछले काफी समय से पमरे के कर्मचारियों को नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी (एनटीपीसी) के रिक्त पदों में पदोन्नति के जरिए जनरल डिपार्टमेंटल काम्पटीटिव एक्जामिनेशन (जीडीसीई) आयोजित करने की मांग पमरे प्रशासन के समक्ष उठाई जाती रही. उनका प्रयास रंग लाया और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पश्चिम मध्य रेलवे ने इस संबंध मेें आज अधिसूचना (नोटीफिकेशन) जारी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे के हजारों कर्मचारी पिछले काफी समय से जीडीसीई आयोजित नहीं किये जाने से निराश थे. उनकी इस निराशा को दूर करने के लिए यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव द्वारा लगातार पमरे प्रशासन के समक्ष जीडीसीई के माध्यम से एनटीपीसी के रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई जाती रही और शीघ्र ही जीडीसीई आयोजित करने दबाव बनाया गया, जिसके पश्चात आज बुधवार 6 जुलाई 2022को रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पमरे ने इस संबंध में वेबसाइट में अधिसूचना प्रकाशित कर दी.
स्नातक रेलकर्मियों के लिए इन पदों पर मौका
जो रेल कर्मचारी स्नातक तक शिक्षित हैं और वे उच्च पद पर जीडीसीई देकर प्रमोशन चाहते हैं, उनकेलिए 55 एनटीपीसी के पद रिक्त हैं, जिसमें स्टेशन मास्टर, सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के पद शामिल हैं.
अंडर ग्रेजुएट कर्मचारी इनपदों के लिए कर सकेंगे आवेदन
वहीं अंडर ग्रेजुएट कर्मचारी जो बारहवीं तक शिक्षित हैं, उनके लिए भी एनटीपीसी के 66 पदों पर प्रमोशन का मौका है, उनमें कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क कम टायपिस्ट व जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के पद शामिल हैं.
वेबसाइट पर देख सकते हैं, विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पमरे ने जीडीसीई के लिए जो नियम, दिशा-निर्देश, योग्यता, आवेदन की तारीख आदि तय की है, उसे वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर डबलूसीआरईयू ने रेलवे अस्पताल में किया नर्सों का सम्मान
मजदूर दिवस पर डबलूसीआरईयू ने निकाली वाहन रैली, रेलवे हॉस्पिटल में किया फल वितरण
Leave a Reply