अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के दो गांव पाच डोंगरी और कोयलारी में कुएं का दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग बीमार हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बीमार लोगों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार प्रभावित लोग अमरावती के पाच डोंगरी और कोयलारी गांव के निवासी हैं. बयान में कहा गया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने अमरावती के जिलाधिकारी को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को जल्दी से जल्दी उपचार मुहैया कराया जाए और जरूरत पडऩे पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया जाए.
शिंदे इस समय दिल्ली में हैं. बयान में कहा गया है कि खुले कुएं का दूषित पानी पीने से कम से कम 50 लोग बीमार पड़ गए और उनमें से तीन की मौत हो गई है. बयान के अनुसार पीडि़तों को डायरिया हो गया है. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है. इस पर शिंदे ने जिलाधिकारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि उनकी जान बचाने के सभी उपाय किये जाएं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के नासिक में अज्ञात हमलावरों ने की मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या
अभिमनोजः महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव! शरद पवार के दावे में कितना दम है?
प्रदीप द्विवेदीः जब तक शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर नहीं आएगी, तब तक बीजेपी बैकफुट पर नहीं जाएगी?
मुख्यमंत्री बघेल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में अब ईडी-सीबीआई के छापे नहीं पड़ेंगे
महाराष्ट्र: मेधा सोमैया मानहानि मामले में कोर्ट ने सांसद संजय राउत के खिलाफ जारी किया वारंट
Leave a Reply