दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि शाह के साथ चर्चा भाजपा एवं शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही.
वहीं शिंदे ने शनिवार को यहां महाराष्ट्र सदन में छत्रपति शिवाजी, बीआर आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित कर दिन की शुरुआत की. इसके बाद, शिंदे और फडणवीस ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने रक्षा मंत्री से भी उनके आवास पर मुलाकात की.
शाह ने शुक्रवार रात ट्विटर पर कहा कि मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों विश्वासपूर्वक लोगों की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे. शिंदे और फडणवीस का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब शिंदे और उनके गुट के 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग संबंधी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में 11 जुलाई को अहम सुनवाई होने वाली है.
सीएम शिंदे ने शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा था कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि उनके धड़े को शिवसेना के दो तिहाई विधायकों का समर्थन प्राप्त है. शिंदे की बगावत से पहले शिवसेना के 55 विधायक थे. मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने हमें मान्यता भी दे दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव! शरद पवार के दावे में कितना दम है?
प्रदीप द्विवेदीः जब तक शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर नहीं आएगी, तब तक बीजेपी बैकफुट पर नहीं जाएगी?
मुख्यमंत्री बघेल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में अब ईडी-सीबीआई के छापे नहीं पड़ेंगे
महाराष्ट्र: मेधा सोमैया मानहानि मामले में कोर्ट ने सांसद संजय राउत के खिलाफ जारी किया वारंट
एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में साबित किया बहुमत, धराशायी हुआ विपक्ष
Leave a Reply