पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डाक्टर सचिन कुचया, सहायक कुलसचिव पंकज बुधौलिया व डाक्टर निधि ने बीएएमएस की परीक्षा के पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया, यूनिवर्सिटी के तीनों अधिकारियों ने साजिश के तहत इस कृत्य को अंजाम दिया, जिसके सारे सबूत मिलने के बाद भी उच्चाधिकारियों द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई. इस आशय के आरोप मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक पांडेय, अमन तिवारी, शिवांशु कनौजिया ने एक पत्रवार्ता में लगाए है.
छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि हमारे पास कई दिनों से पेपर आउट होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी लेकिन हम समझ नही पा रहे थे कि ऐसा केसा होता था लेकिन 10 जून 2020 को बीएएमएस एनाटोमी का प्रश्न पत्र आउट हुआ जिसमे विश्वविधालय के अधिकारी परीक्षा नियंत्रक डा सचिन कुचिया, सहायक कुलसचिव डा पंकज बुधौलिया द्वारा अवकाश पर होने की बावजूद भी डा निधि श्रीवास्तव जिन्होंने एक समय में दो दो ड्यूटी वो भी अति गोपनीय व अतिसंवेदनशील विश्वविद्यालय में अन्य विश्वविद्यालय से अलग डिजिटल सिस्टम के तहत पेपर परीक्षा केंद्र भेजा जाता है पेपर को भेजने के 30 मिनिट पहले विषय विशेषज्ञ को बुला के मॉडरेशन कराया जाता है मॉडरेटर का कार्य होता है प्रश्न पत्र देखना कोई प्रश्न सिलेबस से बाहर तो नही है प्रश्न रिपीट तो नही है स्पेलिंग मिस्टेक नही है जो भी मॉडरेटर होता है उसे विश्वविद्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में मोबाइल या कोई भी डिजिटल डिवाइस ले जाने की परमिशन नही होती ओर उसे स्ट्रॉन्ग रूम से तब बाहर किया जाता है जब स्टूडेंट्स की एग्जाम हाल में एंट्री बंद न हो जाए इसके पीछे कारण होता की कही प्रश्न लीक न हो मगर डॉ सचिन कुचिया ओर सहायक कुलसचिव पंकज बुधौलिया द्वारा प्लानिंग के तहत 11बजे से शुरू होने वाले पेपर में जहा आब्जर्वर को 11.30 तक विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रुम से बाहर नही जाना था को 10.45मिनिट पर जाने दिया ओर सुनियोजित तरीके से पेपर लीक कराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टर के साथ मारपीट कर हंगामा, नाबालिग सहित 10 गिरफ्तार..!
जबलपुर में पत्नी-साले की प्रताडऩा से परेशान होकर सब-इंस्पेक्टर के भाई ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में डिवाइडर से टकराए बाइक सवार युवक की मौत..!
जबलपुर में फरार सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकी
Leave a Reply