प्रदर्शनकारियों ने किया श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा, कोलंबो में अफरा-तफरी मची

प्रदर्शनकारियों ने किया श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा, कोलंबो में अफरा-तफरी मची

प्रेषित समय :18:37:21 PM / Wed, Jul 13th, 2022

कोलंबो. श्रीलंका में जनता का प्रदर्शन जारी है. कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा कर लिया. आज यहां राजधानी कोलंबो में श्रीलंकाई पीएम के आवास के आसपास ताजा विरोध के बीच सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे. प्रदर्शनकारियों को कोलंबो में श्रीलंकाई पीएम के आवास के पास सैन्य बलों द्वारा आंसू गैस के गोले का सामना करना पड़ा.

श्रीलंकाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका का राष्ट्रीय टीवी चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन बंद हो गया है, क्योंकि इसने कोलंबो में प्रदर्शनकारियों से घिरे अपने परिसर के बीच अपने प्रसारण को निलंबित कर दिया था. श्रीलंका में अमेरिकी दूतावास ने ताजा विरोध के बीच सभी कांसुलर सेवाओं को रद्द कर दिया.

श्रीलंका के डेली मिरर ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे जो आज सुबह मालदीव के लिए रवाना हुए, उन्हें बाद में सिंगापुर के लिए रवाना होना है. विक्रमसिंघे ने श्रीलंकाई सेना और पुलिस को आदेश दिया कि व्यवस्था बहाल करने के लिए जो जरूरी है, वह करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्रीलंका में लगा आपातकाल, संसद और पीएम हाउस तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीप भागे

श्रीलंका में सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन पर समझौता, सभी मंत्री देंगे इस्तीफा

श्रीलंका में उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में लगाई आग

प्रदीप द्विवेदीः श्रीलंका की ताजा तस्वीर बनी सवालिया निशान? लिहाजा, समय रहते भारत में बने सर्वदलीय सरकार!

श्रीलंका संकट: सर्वदलीय सरकार बनाने को तैयार प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply