पंजाब के 36 हजार कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के, सब कमेटी ने विभागों से डेटा मांगा, नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू

पंजाब के 36 हजार कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के, सब कमेटी ने विभागों से डेटा मांगा, नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू

प्रेषित समय :16:40:35 PM / Fri, Jul 15th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब के 36 हजार कच्चे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. ष्टरू भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सरकार ने सब कमेटी बनाई है. सब कमेटी ने सभी विभागों से कच्चे कर्मचारियों के बारे में डेटा मांग लिया है. वहीं इन कर्मचारियों के संगठनों से भी बातचीत की जा रही है. सब कमेटी चेयरमैन वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी सब कमेटी तेजी से इस काम को सिरे चढ़ा रही है.

सब कमेटी के चेयरमैन हरपाल चीमा ने कहा कि वह दो मीटिंग कर चुके हैं. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी, कनवीनर अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने यह वादा किया था. हम इस तरह की पॉलिसी और एक्ट इस तरह का बनाएंगे कि 100त्न कर्मचारी पक्के हो सकें. मंगलवार को फिर कमेटी की मीटिंग होगी.

चन्नी सरकार में सिर्फ बोर्ड ही लगे

पिछली कांग्रेस सरकार में भी 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान हुआ. हालांकि इसे गवर्नर की अप्रूवल नहीं मिली. तब सीएम चरणजीत चन्नी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक वजहों से गवर्नर ने फाइल रोक दी. हालांकि बाद में गवर्नर का जवाब आया कि कानूनी लिहाज से उनके प्रस्ताव पर कई ऑब्जेक्शन हैं, जिसे सरकार ने दूर नहीं किया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब: सीएम मान 16 साल छोटी डॉ. गुरप्रीत के साथ शादी की, केजरीवाल ने पिता और राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे, डॉ. गुरप्रीत कौर बनेंगी दुल्हन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, डॉ. गुरप्रीत से करेंगे दूसरी शादी

पंजाब में नये मंत्रियों को बंटे विभाग, जौड़ामाजरा हेल्थ मिनिस्टर, निज्जर को लोकल गवर्नमेंट, मीत हेयर की जगह हरजोत बैंस नए शिक्षा मंत्री

पंजाब में नये मंत्रियों को बंटे विभाग, जौड़ामाजरा हेल्थ मिनिस्टर, निज्जर को लोकल गवर्नमेंट, मीत हेयर की जगह हरजोत बैंस नए शिक्षा मंत्री

Leave a Reply