श्रीलंका: देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे, कोर्ट ने लगाई रोक

श्रीलंका: देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे, कोर्ट ने लगाई रोक

प्रेषित समय :19:51:23 PM / Fri, Jul 15th, 2022

कोलंबो. श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के देश छोडऩे पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी है. श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी किया. जिसमें पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे और पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे को 28 जुलाई तक बिना अनुमति के देश छोडऩे पर रोक लगा दी है. केंद्रीय बैंक के दो पूर्व गवर्नरों सहित तीन अन्य पूर्व अधिकारियों ने एक समूह ट्वीट में कहा कि कोर्ट की अनुमति के बिना 28 जुलाई तक देश से बाहर यात्रा नहीं कर सकते हैं. गौरतलब है कि गोटाबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए देश छोड़कर भाग जाने के बाद अदालत अब हरकत में आई है.

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मालदीव से सिंगापुर पहुंचने के बाद उन्होंने संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को मेल के जरिए अपना त्यागपत्र भेजा. वहीं कोलंबो में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको देखते हुए संसद के बाहर टैंक तैनात किए गए हैं.

राष्ट्रपति भवन सहित प्रशासनिक भवन खाली

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास समेत कुछ मुख्य प्रशासनिक भवनों को खाली कर दिया है. स्पीकर के मीडिया सचिव इंदुनील अभयवर्धने ने बताया कि सिंगापुर स्थित श्रीलंका के उच्चायोग के माध्यम से राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा मिला है. सत्यापन प्रक्रिया और कानूनी औपचारिकता के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. स्पीकर राष्ट्रपति के मूल हस्ताक्षर देखना चाहते हैं.

भारी सुरक्षा में एयरपोर्ट से ले जाए गए गोटाबाया

गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ मालदीव से सऊदी अरब एयरलाइंस की उड़ान से गुरुवार शाम सिंगापुर पहुंचे. एक यात्री ने कहा कि सिंगापुर हवाईअड्डे से भारी सुरक्षा के बीच काली गाडिय़ों में राजपक्षे को ले जाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदर्शनकारियों ने किया श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा, कोलंबो में अफरा-तफरी मची

श्रीलंका में लगा आपातकाल, संसद और पीएम हाउस तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, राष्ट्रपति राजपक्षे मालदीप भागे

श्रीलंका में सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन पर समझौता, सभी मंत्री देंगे इस्तीफा

श्रीलंका में उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में लगाई आग

प्रदीप द्विवेदीः श्रीलंका की ताजा तस्वीर बनी सवालिया निशान? लिहाजा, समय रहते भारत में बने सर्वदलीय सरकार!

Leave a Reply