पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित वेस्टलैंड खमरिया तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक करनसिंह की मौत हो गई, करनसिंह का शव पानी में उतराते देख परिजनों सहित अन्य लोग स्तब्ध रह गए, मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि करन घर से साइकल लेकर घूमने के लिए निकला था.
पुलिस के अनुसार चम्पा नगर रांझी निवासी करनसिंह उम्र 8 वर्ष घर से दोपहर एक बजे के लगभग साइकल लेकर घूमने के लिए निकला, इसके बाद वह लौटकर नहीं आया, देर शाम तक करन के न लौटने से परिजन घबरा गए, उन्होने तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, जिसपर रांझी थाना में बालक के लापता होने की जानकारी दी, इसके बाद परिजन तलाश में जुटे रहे, तलाश करते हुए वेस्टलैंड तालाब खमरिया पहुंचे तो देखा कि करन का शव पानी में उतरा रहा है, करनसिंह को पानी में देख परिजन स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही रिश्तेदार, परिचित सहित अन्य लोग भी पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाया. बालक करन तालाब तक कैसे पहुंचा, पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए रांझी थाना स्थानान्तरित कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते
एमपी में छिंदवाड़ा कांग्रेस को मिली जीत, इंदौर, भोपाल में भाजपा को बढ़त, जबलपुर में कांग्रेस आगे
Leave a Reply