पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बंधी पनागर में विकास पटैल नामक युवक ने दूसरी समाज की युवती से शादी कर ली, जिसपर समाज के कुछ तथाकथित ठेकेदारों ने विकास के पिता सुरेश पटैल को धमकी दी कि समाज में रहना है तो एक लाख रुपए नगद, दो दिन तक 400 लोगों को खाना खिलाना होगा, लगातार मिल रही धमकी से परेशान सुरेश ने थाना पनागर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार ग्राम बंधी पनागर निवासी सुरेश पटैल का एक बेटा व तीन बेटियां है, बेटे विकास ने कटनी में काम करते हुए अन्य समाज की लड़की से शादी कर ली थी, इसके बाद सुरेश की तीसरे नम्बर की बेटी की शादी ग्राम हिनौतिया बरेला में तय हो गई, इस बात की जानकारी समाज के हरिशंकर, चंद्रिका व नरेश पटैल को लगी तो उन्होने घर पहुंचकर सुरेश पटैल को धमकी दी कि तुम्हारे बेटे विकास ने दूसरे समाज में शादी की है, तुम्हे हम समाज में रहने नही दे सकते है, यदि समाज में रहना है तो एक लाख रुपए नगद, दो दिन तक 4सौ लोगों को खाना खिलाना होगा, नहीं तुम्हारी बेटी की शादी भी नहीं होने देगें, समाज के इन लोगों की धमकी से परेशान होकर बेटी की शादी बरेला स्थित शारदा मंदिर से की, सुरेश पटैल ने सोचा कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अभी भी लगातार धमकियां दी जा रही है, समाज के किसी भी कार्यक्रम में आना जाना बंद करा दिया है. पुलिस ने सुरेश पटैल की शिकायत पर धारा 506, 384, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर कलेक्टर की पहल पर 10 वर्षीय बच्चे का मुम्बई में हुआ आपरेशन
जबलपुर में जूनियर डाक्टरों की गिरफ्तारी होते ही जूडा ने किया थाना का घेराव, प्रदर्शन
एमपी के जबलपुर में मंत्री के घर से भारी मात्रा में शराब मिली, अनाज के बीच छिपाकर रखा गया था जखीरा
जबलपुर में वेस्टलैंड खमरिया तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत, साइकल से घूमने निकला था
Leave a Reply