जबलपुर कलेक्टर की पहल पर 10 वर्षीय बच्चे का मुम्बई में हुआ आपरेशन

जबलपुर कलेक्टर की पहल पर 10 वर्षीय बच्चे का मुम्बई में हुआ आपरेशन

प्रेषित समय :19:37:36 PM / Tue, Jul 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कलेक्टर इलैयाराजा टी की दरियादिली देखने को मिली है, जिनके प्रयासों से सालीवाड़ा गौर क्षेत्र में रहने वाले सचिन केशरवानी के बेटे वेद का मुम्बई स्थित नारायण हृदयालय में सफल आपरेशन हुआ, वेद के हृदय में छेद रहा और पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे बेटे का लाखों रुपए खर्च कर आपरेशन करा सके.

बताया गया कि सालीवाड़ा गौर क्षेत्र में रहने वाले सचिन केशरवानी के यहां पर करीब दस वर्ष पहले बच्चे वेद का जन्म हुआ, उस समय सांस लेने में समस्या होने पर डाक्टरों को दिखाया तो पता चला कि बच्चे के हृदय में छेद है, एक बाल्व भी खराब है, बच्चा अभी छोटा है इसलिए दवाएं दी जाए, बड़ा होने पर आपरेशन होगा, सचिन भी अपने बेटे की दवाईयां कराते रहे, बेटा वेद बड़ा हुआ तो पिता सचिन केशरवानी को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की जानकारी लगी, जिसपर उन्होने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी से मुलाकात कर बच्चे की समस्या व अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई . कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने राष्ट्रीय बाल उपचार योजना के तहत नारायण हृदयालय मुंबई महाराष्ट्र में उपचार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया को दिए . डॉ रत्नेश कुररिया एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईएम सुभाष शुक्ला ने बच्चे को नारायण हृदयालय मुंबई में बच्चे को दिखाने की सलाह दी . सचिन केशरवानी ने जब वहां बच्चे वेद को दिखाया तो हृदय रोग विशेषज्ञों  ने उन्हें ऑपरेशन का 295000 रुपए का खर्च बताया. कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर चिकित्सा अधिकारियों ने बच्चे  के ऑपरेशन 295000 रुपये का प्रस्ताव तैयार कर जिला योजना समिति के पास स्वीकृति के लिये भेजा, जहां से प्रस्ताव स्वीकृत हो गया और नारायण हृदयालय मुंबई में विशेषज्ञों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया.  आज वेद पूर्णत: स्वस्थ व प्रसन्न है वह क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ा में अध्ययनरत है, वेद के पिता सचिन केशरवानी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर इलैयाराजा टी,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया के साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईएम व उनकी टीम  की बहुत प्रसन्नता की तथा सभी का बहुत आभार व्यक्त किया .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में मंत्री के घर से भारी मात्रा में शराब मिली, अनाज के बीच छिपाकर रखा गया था जखीरा

जबलपुर में दम्पति के साथ 40 रुपए की लूट करने वाले रीवा के दो युवक गिरफ्तार, एसएससी की कोचिंग की फीस चुकाने की वारदात

जबलपुर में वेस्टलैंड खमरिया तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत, साइकल से घूमने निकला था

जबलपुर में आर्केस्ट गायक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, रानीताल शमशान से कुछ दूरी पर मिली लाश

जबलपुर के 79 वार्ड में 44 भाजपा, 26 कांग्रेस के खाते में आए, 7 में निर्दलीय, दो में एआईएमआईएम के प्रत्याशी जीते

जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते

एमपी में छिंदवाड़ा कांग्रेस को मिली जीत, इंदौर, भोपाल में भाजपा को बढ़त, जबलपुर में कांग्रेस आगे

Leave a Reply