पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में दवा छिड़काव करने पहुंचे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 जूनियर डाक्टरों को हिरासत में ले लिया, इस बात की जानकारी लगते ही छात्रावास के जूनियर डाक्टर एकत्र होकर गढ़ा थाना पहुंच गए और थाना का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया, देर तक चले प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए थे.
थाना का घेराव कर रहे जूडा का आरोप था कि जिन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है फिर भी उन्हे हॉस्टल से पकड़कर ले आए, यहां तक कि डीन व वार्डन को भी सूचना नहीं दी गई. घेराव व प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि इस तरह की कार्यवाही का हम विरोध करते है, पुलिस हम पर लाठीचार्ज कर दे लेकिन हम यहां से नहीं हटेगें,इधर पुलिस अधिकारी डाक्टरों को लगातार समझाइश देते रहे कि पुलिस की कार्यवाही में हस्तक्षेप न करें, संदेह के आधार पर 6 जूनियर डाक्टरों को थाना लाया गया है, जिनसे मामले में पूछताछ की जा रही है, उनका भी पक्ष लिया जाएगा इसके बाद जो भी तथ्य सामने आए उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि 16 जुलाई को नगर निगम क ी मलेरिया उन्मूलन टीम के कर्मचारी दवा का छिड़काव करने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर पहुंचे थे, जहां पर उनके साथ मारपीट की गई थी, घायल कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत थाना गढ़ा में की थी, जिसपर पुलिस ने देर रात हॉस्टल से 6 लोगों को पकड़कर थाना लाया था, इसी बात का विरोध करने के लिए जूनियर डाक्टरों ने थाना का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में वेस्टलैंड खमरिया तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत, साइकल से घूमने निकला था
जबलपुर में आर्केस्ट गायक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, रानीताल शमशान से कुछ दूरी पर मिली लाश
जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते
Leave a Reply