पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की चार नगर परिषद पाटन, शहपुरा, कटंगी व मझौली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए भाजपा ने परचम लहराया है, चारों परिषदों के 59 वार्ड में के 198 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
बताया गया है कि नगर परिषद पाटन के 15 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी शुरुआत से ही बढ़त बनाए रहे, जिसमें 11 वार्ड भाजपा के कब्जे में आए तो 3 पर कांग्रेस सिमट कर रह गई, वहीं एक पर निर्दलीय जीता है. कांग्रेस के प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 5, 9 व 12 में कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे, यहां पर भाजपा के महेन्द्रसिंह ठाकुर महज दो वोट से जीते है, अब नगर परिषद में अध्यक्ष के लिए गजेंद्रसिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है, नगर परिषदों की मतगणना को लेकर पाटन विधायक अजय विश्रोई चार परिषदों में लगातार भ्रमण करते रहे, जैसे ही भाजपा के पक्ष में रुझाने सामने आए उन्हे कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं ने बधाई देना शुरु कर दिया था. इसी तरह शहपुरा नगर परिषद में भी भाजपा ने बाजी मारी है, यहां के 15 वार्डो में 11 पर भाजपा, 3 में निर्दलीय व कांग्रेस एक ही सीट पर कब्जा कर पाई है, यहां पर भाजपा के विक्रांतसिंह का नाम नगर परिषद अध्यक्ष के लिए सबसे ऊपर चल रहा है. मझौली नगर परिषद के चुनाव परिणाम भी सामने आए है, यहां पर भाजपा ने कब्जा किया है, भाजपा ने 9, कांग्रेस 4 व 2 सीटों पर निर्दलीय पार्षद ने अपना परचम लहराया है. इसके अलावा कटंगी में भी भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है, यहां भी भाजपा के 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, तो चार पर निर्दलीय व दो पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर कलेक्टर की पहल पर 10 वर्षीय बच्चे का मुम्बई में हुआ आपरेशन
जबलपुर में जूनियर डाक्टरों की गिरफ्तारी होते ही जूडा ने किया थाना का घेराव, प्रदर्शन
एमपी के जबलपुर में मंत्री के घर से भारी मात्रा में शराब मिली, अनाज के बीच छिपाकर रखा गया था जखीरा
Leave a Reply