नई दिल्ली. घरेलू हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने 26 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. साथ ही एयरलाइन ने कहा है कि वह कुछ मौजूदा रूटों पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करेगी. देश के कई प्रमुख शहरों के लिए शुरू होने वाली सीधी उड़ानों के लिए स्पाइसजेट बोइंग-737 और क्यू-400 विमानों का इस्तेमाल करेगी.
इन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें
स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह शुक्रवार 22 जुलाई से 26 नई घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. एयरलाइन का कहना है कि वह शुक्रवार से नासिक-दिल्ली, हैदराबाद-जम्मू, मुंबई-गुवाहाटी, झारसुगुडा-मदुरै, वाराणसी-अहमदाबाद और कोलकाता-जबलपुर रूट पर सीधी फ्लाइट्स शुरू करेगी. इसके अलावा स्पाइसजेट अहमदाबाद-जयपुर, दिल्ली -हैदराबाद, दिल्ली-धर्मशाला और अमृतसर-अहमदाबाद रूट पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करने जा रही है.
गौरतलब है कि घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट कुछ दिनों से मुश्किलों में घिरी है. कंपनी के विमानों में 19 जून से तकनीकी गड़बड़ी की कम से कम 8 घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने काफी गंभीरता से लिया है. डीजीसीए ने 6 जुलाई को इस संबंध में स्पाइसजेट को नोटिस भी जारी किया था. फिलहाल डीजीसीए इन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है. तकनीकी खराबी की कई घटनाएं आने के बावजूद स्पाइसजेट की ऑक्यूपेंसी रेट हाई है. जुलाई एक से जुलाई 11 के बीच एयरलाइन का ऑक्यूपेंसी रेट, जिसे पैसेंजर लोड फैक्टर, भी कहते हैं, 80 फीसदी रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डीजीसीए, स्पाइसजेट पर सख्त, विमान में 18 दिनों में 8 बार आई तकनीकी खराबी पर दिया कारण बताओ नोटिस
दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में उठा धुआं, करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैडिंग
पश्चिम बंगाल में लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट, 12 यात्री घायल
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान बिजली के पोल से टकराया, टला बड़ा हादसा
Leave a Reply