कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने अपनी तमाम समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, मिनी केन्द्र कार्यकर्ता, सहायिका के मानदेय भवन किराया एवं सामुदायिक कार्यक्रम मार्च 2022 से जून 2022 केन्द्र सरकार का अभी तक भुगतान नही हुआ है.
होली, ईद इत्यादि त्यौहार भी निकल गये हैं. आंगनबाड़ी में अल्पभोगी विधवा तलाकशुदा महिलाएं इस विभाग में कार्य करती है. समय पर मानदेय जमा नहीं होने से इनको परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है. साथ ही साथ भवन किराये के लिए मकान मालिक बार बार मानसिक प्रताडऩा दे रहे हैं एवं भवन खाली करने हेतु मजबूर कर रहे हैं. साथ ही पोषण ट्रेकर में विभाग द्वारा मोबाइल में कार्य करवाया जा रहा है. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को ओटीपी और आधार लिंक करना मुश्किल हो रहा है.
जब तक आंगनबाड़ी कर्मियों को मोबाईल एवं ट्रेनिंग नहीं दी जाती है. तब तक मोबाइल में कार्य नही कराया जाये. हर माह की 10 तारीख तक समस्त प्रकार के मानदेय का भुगतान हो जाना चाहिये. जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र चलाने में भवन किराया सामुदायिक कार्यक्रम इत्यादि सुचारू रूप से संचालित किये जा सकें. यूनियन ने चेतावनी देते हुये कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र सभी तरह से मानदेय का भुगतान समय पर करें. अन्यथा यूनियन को मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी. ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में शाहिदा खान, मधुकांता राजावत, संतोष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अगर 17 जनवरी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों का नहीं हुआ समाधान तो किया जाएगा क्रमिक अनशन
राजस्थान: आंगनबाड़ी कर्मी के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि पर यूनियन द्वारा आभार
आंगनबाड़ी में बिना एग्जाम इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका
Leave a Reply