कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) लोको शाखा के तत्वावधान में कोटा के रनिंग स्टाफ की एक बैठक यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव की मौजूदगी में आयोजित हुई, जिसमें श्री गालव ने रनिंग स्टाफ को आने वाले समय में रनिंग स्टाफ के समक्ष उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के संबंध में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि यूनियन उनके साथ हर पल साथ है, उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे. साथ ही जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा. इस मौके पर लोको पायलट एवं सहा लोको पायलट ने अपनी समस्याओं से यूनियन को अवगत करवाया ..
सहा मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग को मुख्य रूप से यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने संबोधित करते हुए रनिंग स्टाफ को उनके वर्किंग संबंधी आने वाले चुनौतियों से अवगत करवाया और कहा कि यूनियन कोटा स्टाफ के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी.
मीटिंग में परस्पर संवाद के माध्यम से रनिंग स्टाफ ने अपनी समस्याओं से लीडरशिप को अवगत करवाया, जिसमें मोतीपुरा में अव्यवस्थाएं, राउंड ट्रिप की अथॉरिटी प्रदान करने, रोड लर्निंग संबंधी मनमाने आदेश रद्द करने, प्रमोशन आदि समस्याओं से यूनियन को अवगत करवाया, जिन पर त्वरित संज्ञान लेकर इनको हल करवाया जायेगा. इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ कॉम एस के मिश्रा को सीपीसीआर, कॉम आरसी वर्मा को सीटीए तथा कॉम आर एन दुबे सीटीएलसी को नियुक्त होने पर उनका अभिनंदन कर यूनियन की लीडरशिप का रनिंग स्टाफ द्वारा आभार व्यक्त किया गया.
मीटिंग का संचालन शाखा सचिव आईडी दुबे ने किया तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा ने की. इस अवसर पर लोको शाखा के अध्यक्ष एवं सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव, उदय प्रकाश मीणा, चेतराम मीना, नरेंद्र शर्मा, मस्तराम, मनोज हाड़ा, डीडी सैनी, अनिल सिंह, लोकेश एम, महावीर, ओपी मीणा, हरिकेश मीणा, किशन गोपाल मीणा, अनिल, उमेश पांडे, शशिपाल, विजय नरेश, गंगा चरण, विशाल, संजय, रामविलास, दीनबंधु मीना, राजेश मीणा, धर्मेंद्र खत्री सहित 200 से अधिक रनिंग स्टाफ उपस्थित रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंडित दुर्गा शंकर धर्म सभा में कोटा नगर अध्यक्ष नियुक्त हुए
कोटा में 16 साल के छात्र ने ऑनलाइन गेम की वजह से फांसी लगाकर की आत्महत्या
अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता : वर्कशॉप कोटा की टीम घोषित, जबलपुर में होना है मैच
माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में रेल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ WCREU का टूल डाउन
गोवा संपर्क क्रांति में चोरों ने बोला धावा, आधा दर्जन यात्रियों का उड़ाया सामान, कोटा में एफआईआर
Leave a Reply