पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गुरंदी कबाड़ बाजार में आज एक फिर पुलिस ने दबिश दी, जहां पर नौशाद कबाड़ी के यहां से पुलिस ने दो पहिया वाहनों के पांच इंजन व 15 चेचिस बरामद किए है. पुलिस की दबिश से कबाडिय़ों में हड़कम्प मच गया, यहां तक कि कुछ तो अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरंदी कबाड़ बाजार में नौशाद पिता सज्जाद अली उम्र 46 वर्ष निवासी 8 नल छोटी ओमती कबाड़ी के यहां पर आज क्राइम ब्रांच व बेलबाग पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दी, जहां पर तलाशी के दौरान दो पहिया वाहनों के 15 चेचिस व 5 इंजन बरामद किए, जिसमें एक आपे का इंजन भी रहा. पुलिस ने नौशाद अली को हिरासत में लेकर वाहनों के दस्तावेज की मांग की लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दे पाया, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उक्त वाहन चोरी के है यहां पर कटवाए जाते है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. कार्यवाही में क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्र प्रतापसिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, बेलबाग थाना के एसआई मुनेश कोल, केशव मिश्रा, प्रधान आरक्षक जोगेन्दरसिंह, शेरसिंह, कवीन्द्र पटैल, देवेन्द्र उपाध्याय, प्रेम विश्वकर्मा, मिथलेश शुक्ला, मनीष बघेल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी की पहली जीपीएफ अदालत जबलपुर में लगी, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं का हुआ निराकरण
जबलपुर मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री गाडिय़ों के फेरों में वृद्धि, अब इस तारीख तक चलेगी
जबलपुर में पिता की हत्या के बाद लाश खटिया पर रखकर लगाई आग..!
एमपी के जबलपुर की 4 नगर परिषद पाटन, शहपुरा, मझौली, कटंगी में भाजपा ने परचम लहराया
Leave a Reply