पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कछियाना चौराहा पर पुलिस ने क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री के दो गुर्गे राहुल चन्ना को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह चलती कार में सट्टा खिला रहा था, इसके बाद कछियाना में दूसरे गुर्गे संदीप जैन को हिरासत में लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप, मोबाइल फोन व 25 हजार रुपए नगद जब्त किए है.
सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला ने बताया कि खबर मिली कि कार क्रमांक एमपी 20सीके 5059 में उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर सुखसागर वैली थाना ग्वारीघाट क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए आ रहा है, जिसके साथ फरार क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री भी है, जिसपर पुलिस ने कछियाना चौराहा पर उक्त कार को रोककर देखा तो राहुल चन्ना था, जिसके मोबाइल फोन के व्हाटसएप चैटिंग की जांच करने पर क्रिकेट सट्टा के संबध में लेखा जोखा मिला, एक नम्बर मोबाइल फोन में संदीप 69 के नाम से सेव था जिसमें राहुल चन्ना द्वारा सैट स्पोर्टस एक्सचेंज का स्क्रीन शॉट एवं गेम का हिसाब भेजा गया था और गुड्डु ऑफ के नाम से सेव व्हाटसएप नम्बर पर राहुल चन्ना द्वारा पेमेन्ट का बार कोड स्क्रीन शॉट के साथ ही साईड की आईडी एवं पासवर्ड भी भेजा गया था, इसके बाद राहुल चन्ना के घर सुखसागर वैली ग्वारीघाट में दबिश दी यहां पर लैपटॉप की जांच करने पर एक साइड लागइन मिली, जिसका स्क्रीन शॉट लेकर कब्जे से 1 मोबाईल एवं 1 लैपटाप व नगद 10 हजार रूपये जप्त किए, राहुल ने पूछताछ में कहा कि वह अपने दोस्त संदीप जैन निवासी कछियाना से सट्टे का हिसाब किताब करने आया था, पुलिस ने तत्काल संदीप जैन के कछियाना चौक लार्डगंज स्थित घर पर दबिश दी, संदीप के घर में रखे लैपटाप को चेकि गया तो उसने भी सट्टे की हिस्ट्री मिली, पुलिस ने जब संदीप का मोबाइल फोन चेक किया तो वाट्सएप में एक मोबाईल नम्बर जो दिलीप मुरली के नाम से मोबाईल में सेफ है से लेन देन की बात होना पााया गया, इसका भी स्क्रीन शॉट लेकर लैपटाप, मोबाइल फोन व 15 हजार रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए सटोरिया राहुल चन्ना के खिलाफ पूर्व से 5 अपराध जिसमें बलवा कर मारपीट, अवैध वसूली, सट्टा एक्टव संदीप जैन के विरूद्ध पूर्व से 4 अपराध जिसमे जुआ-सट्टा तथा धोखाधड़ी के प्रकरण पंजीबद्ध है. आरोपियों को पकडऩे में यादव कालोनी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम, पीएसआई विजय धुर्वे, एएसआई श्याम सुंदर, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, राकेश उपमन, रंगेश पटेल, आरक्षक राजेश जाटव की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री गाडिय़ों के फेरों में वृद्धि, अब इस तारीख तक चलेगी
जबलपुर में पिता की हत्या के बाद लाश खटिया पर रखकर लगाई आग..!
एमपी के जबलपुर की 4 नगर परिषद पाटन, शहपुरा, मझौली, कटंगी में भाजपा ने परचम लहराया
Leave a Reply