पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर नगर निगम चुनाव के बाद ही अब नेता प्रतिपक्ष व अध्यक्ष को लेकर कवायद शुरु हो गई है, भाजपा के कमलेश अग्रवाल का नाम नेता प्रतिपक्ष व नगर निगम अध्यक्ष के लिए रिंकू विज का नाम चल रहा है, दोनों ही पार्षद अनुभवी है और इन्हे पार्टी के वरिष्ठ नेता व संगठन भी पसंद करता है, वहीं इस दौड़ में महिला पार्षद लवलीन आनंद का भी चर्चाओं में बना हुआ है, इन चर्चाओं के बीच क्या समीकरण सामने आते है आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल पाएगा.
बताया जाता है कि महापौर की सीट पर भले ही कांग्रेस के जगतबहादुर सिंह आसीन होगे, लेकिन बहुमत में भाजपा के पार्षद ही ज्यादा है, ऐसे में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष व अध्यक्ष की गद्दी पर भाजपा के पार्षद ही आसीन होगें, केंट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड से भाजपा के रिंकू विज चुनाव जीते है और वे पहले भी नगर निगम उपाध्यक्ष की कुर्सी सम्हाल चुके है, सुमित्रा बाल्मीक की अनुपस्थिति में रिंकू विज ने सदन का संचालन किया है, जिसके चलते रिंकू के अध्यक्ष बनने की राह में ज्यादा मुश्किल दिखाई नहीं दे रही है, इसके पहले भी केंट से राजेश मिश्रा व सुमित्रा बाल्मीक नगर निगम अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाल चुके है इस बात भी केंट के हिस्से में ही अध्यक्ष की कुर्सी रहने की संभावना प्रबल है.
दूसरी ओर महापौर की रेस में सबसे आगे चलने वाले कमलेश अग्रवाल भले ही टिकट से वंचित रह गए और उन्हे नए वार्ड से चुनाव लड़ाया गया, इसके बाद भी वे चुनाव जीतकर आए, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर संगठन तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले कमलेश अग्रवाल का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे है, वे चौथी बार पार्षद का चुनाव जीते है, दो बार एमआईसी सदस्य रह चुके है, ऐसे में उनके अनुभव व पार्टी नेताओं के बीच निष्पक्ष छबि के चलते नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना लगभग तय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी की पहली जीपीएफ अदालत जबलपुर में लगी, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं का हुआ निराकरण
जबलपुर मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री गाडिय़ों के फेरों में वृद्धि, अब इस तारीख तक चलेगी
जबलपुर में पिता की हत्या के बाद लाश खटिया पर रखकर लगाई आग..!
एमपी के जबलपुर की 4 नगर परिषद पाटन, शहपुरा, मझौली, कटंगी में भाजपा ने परचम लहराया
Leave a Reply