आगरा. आगरा से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में लूट की यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यहां से आरोपी 40 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं. फिलहाल घटना की सूचना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. और घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. कोतवाली इलाके के तिवारी गली का यह मामला है.
एडीजी जोन राजीव कृष्ण के अनुसार यह प्रथम दृष्टया हवाला का रुपया लगता है. चार व्यक्तियों ने तमंचे की नोंक पर रुपये लूट लिए. दिन में दो बजे इस घटना का पता चला. मामले में फिलहाल सबसे पहले आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके बाद इतने रुपये कहां से और कैसे आए इस पर भी जांच की जाएगी.
बदमाश तमंचा लेकर कंपनी में घुसे और व्यापारी को बंधक बना लिया
जानकारी सामने आई है कि बदमाश कंपनी में घुसे और व्यापारी को बंधक बना लिया. इसके बाद तमंचे का डर दिखाकर व्यापारी से चालीस लाख रुपये लूट लिए. यह पूरा मामला रावतपाड़ा की तिवारी गली में बाजार में पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय का है. बताया जा रहा है कि कम्पनी का एक कर्मचारी रुपये लेकर बाहर से आया था, तब ही से बदमाश उसका पीछा कर रहे थे. बदमाशों के भागने पर व्यापारी ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों को वारदात का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के सदर में ज्वेलरी शॉप में दिन-दहाड़े लूट करने वाला बदमाश चंद घंटे में गिरफ्तार
जबलपुर में सोने की चैन, मोबाइल फोन लूटने वाला शातिर बदमाश अपने साथी सहित गिरफ्तार..!
राजस्थान के अलवर में लुटेरों ने केवल 17 मिनिट में एक्सिस बैंक से लूट लिए सवा करोड़
एमपी को दो पार्टियों ने मिलकर लूटा है: शहनाज हिन्दुस्तानी
जबलपुर में बैंक के फील्ड आफिसर पर हमला कर 88 हजार रुपए की लूट..!
Leave a Reply