जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज मंगलवार को स्पाइसजेट एयरलाइन के एक विमान में तकनीकी खराबी आने की सूचना के बाद यात्रियों से भरा हुआ विमान बोर्डिंग के बाद भी उड़ान नहीं भर सका.
जानकारी के अनुसार जयपुर से पुणे जाने वाले स्पाइसजेट एयरलाइन के विमान के इंटरफेस यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद विमान को उड़ान से रोक दिया गया. विमान में इस दौरान 33 यात्री सवार थे, जिनके लिए दूसरे विमान का प्रबंध किया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एयरलाइन प्रबंधन हरकत में आया और तुरंत दूसरे विमान का इंतजाम कर यात्रियों को रवाना किया गया. स्पाइसजेट एयरलाइन के इस विमान में खराबी के बाद हुई देरी से पुणे जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे देरी से जयपुर से रवाना हुई.
गौरतलब है कि यात्री विमानों में खराबी आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पिछले ढाई महीने में 16 फ्लाइट्स में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो कुछ को लैडिंग के बाद उड़ान भरने से रोका गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्पाइसजेट की फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज
डीजीसीए, स्पाइसजेट पर सख्त, विमान में 18 दिनों में 8 बार आई तकनीकी खराबी पर दिया कारण बताओ नोटिस
दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में उठा धुआं, करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग
Leave a Reply