पटना में टला बड़ा विमान हादसा: उड़ान भरते ही स्पाइसजेट के विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

पटना में टला बड़ा विमान हादसा: उड़ान भरते ही स्पाइसजेट के विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

प्रेषित समय :13:32:07 PM / Sun, Jun 19th, 2022

पटना. पटना से दिल्ली जाने के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद ही स्पाइसजेट के विमान के इंजन में आग लग गई. इस विमान में 185 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट के विमान स्द्द 725 के उड़ान भरते ही इंजन में आग लग लग गई. इस सूचना के बाद पटना के डीएम समेत तमाम आला अधिकारी पटना एयरपोर्ट पहुं गए. पायलट की सूझबूझ से पटना एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 725 ने रविवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पटना से दिल्ली जाने वाली ये फ्लाइट जैसे ही टेक ऑफ की, कुछ ही दूरी पर आसमान में विमान में आग लग गयी. पटना के डीएम ने बताया कि फुलवारी के लोगों ने इसकी सूचना दी. वहीं एसएसपी ने घटना को लेकर बताया कि फ्लाईट के एक विंग में आग लगी थी. इस विमान में कुल 185 यात्री सवार थे. आग लगने की बात सुनते ही सभी घबरा गये. हालांकि अभी किसी के गंभीर चोट की खबर नहीं.

आग लगने के बाद विमान काफी देर तक आसमान में रहा. वहीं पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इधर विमान में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों के परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. हालांकि सुरक्षित लैंडिंग के बाद सबने राहत की सांस ली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में अग्निपथ हंगामा के बीच डिप्टी सीएम समेत 12 बीजेपी नेताओं को की सुरक्षा बढ़ाई, दी वाई श्रेणी सिक्योरिटी

अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री बेहाल: बिहार में 19 जून को नहीं चलेगी कोई ट्रेन, 369 ट्रेनें रद्द

पूरे बिहार में अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध: युवाओं ने लगाई ट्रेन में आग, यातायात बाधित

बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 29 घायल

बिहार : जदयू ने आरसीपी सिंह के करीबियों को पार्टी से निकाला, इन नेताओं पर गिरी गाज

Leave a Reply