दिल्ली. दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट के विमान एसजी-11 में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से दुबई के लिए जा रही स्पाइसजेट बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था.
उन्होंने बताया कि विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी.
यात्रियों को नाश्ता कराया गया है. एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा. डीजीसीए ने बयान जारी करते हुए कहा कि चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी. प्रासंगिक गैर-सामान्य चेकलिस्ट की गई, हालांकि ईंधन की मात्रा घटती रही. एटीसी के सहयोग से विमान को कराची भेजा गया. उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाएं मुख्य टैंक से कोई रिसाव नहीं देखा गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैडिंग
पश्चिम बंगाल में लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट, 12 यात्री घायल
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान बिजली के पोल से टकराया, टला बड़ा हादसा
प्लेन के टिकट का पैसा चुकाएं 12 किस्तों में, विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पेश किया शानदार ऑफर
Leave a Reply