जबलपुर जेल में बंदी की मौत, परिजनों ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, शव रखकर किया प्रदर्शन

जबलपुर जेल में बंदी की मौत, परिजनों ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, शव रखकर किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :21:53:39 PM / Thu, Jul 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में चोरी के आरोपी अज्जू उर्फ अजय चौधरी की मौत हो गई. अजय चौधरी की मौत से आक्रोशित परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि  अजय की मौत आरपीएफ व जेल पुलिस की प्रताडऩा से हुई है, यहां तक कि परिजनों ने सिंधी केम्प क्षेत्र में शव रखकर प्रदर्शन किया, इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंच गए थे, जिन्होने एक लाख रुपए मुआवजा व मामले की जांच की मांग की है.

बताया गया है कि बाबाटोला सिंधी केम्प निवासी अज्जू उर्फ अजय चौधरी को पिछले दिनों आरपीएफ ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार  कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था, जहां पर अजय चौधरी की मौत हो गई, अजय चौधरी की मौत के बाद जेल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. अजय चौधरी की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, परिजन भी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए, देखते ही देखते क्षेत्रीयजन, परिजन, रिश्तेदारों सहित सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिन्होने सिंधी केम्प क्षेत्र में शव रखकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया, जिनका कहना था कि अजय चौधरी कोई बीमारी नहीं थी, न ही वह कोई नशा करता था, उन्होने आरोप लगाया है कि आरपीएफ व जेल प्रशासन द्वारा प्रताडि़त किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है.  अजय चौधरी की मौत की खबर मिलते ही विधायक लखन घनघोरिया भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने मामले की जांच व पीडि़त परिवार को एक लाख रुपए मुआवजा की मांग की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि चोरी के आरोप में जेल में बंद अजय चौधरी की मौत के मामले की न्यायिक जांच होगी, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

जबलपुर रेल कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटरी से उतरा कोच, एसएसई सरंक्षा की अनदेखी कर स्टाफ पर बनाने लगे वापस चढ़ाने का दबाव

एमपी के जबलपुर में कोरोना से युवक की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने किया हंगामा

जबलपुर में भाजपा नेता के चचेरे भाई की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाई लाश..!

जबलपुर की 4 जनपद में 2 पर कांग्रेस, एक भाजपा, एक पर निर्दलीय अध्यक्ष बना..!

Leave a Reply