कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

प्रेषित समय :19:55:41 PM / Thu, Jul 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइस जेट के विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण जयपुर में उतारा गया, जयपुर में हुई लैडिंग के कारण विमान में सवार करीब 25 यात्री घबरा गए थे. उक्त विमान जयपुर से जबलपुर करीब 6 घंटे देर से पहुंच सका.

सूत्रों के अनुसार कोलकाता से 25 यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए उड़े स्पाइस जेट के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने के  कारण जयपुर में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई, जिसपर अधिकारियों का कहना था कि जो खराबी आई है उसे दूर कर लिया गया है, वहीं यात्रियों को दूसरे विमान से जबलपुर के लिए रवाना किया गया है, जिसके चलते यात्री करीब 6 घंटे देर से पहुंच पाए. गौरतलब है कि जबलपुर-कोलकाता की फ्लाइट प्रतिदिन शाम 6.5 पर मुम्बई से जबलपुर पहुंचती है, इसके बाद 7.15 बजे कोलकाता के लिए रवाना होती है, फिर सुबह 8.30 बजे कोलकाता से जबलपुर आती है, इसके बाद 8.50 पर मुम्बई के लिए रवाना होती है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि जबलपुर से कोलकाता के लिए विमानसेवा का उद्घाट केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 22 जुलाई को किया था, इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने डुमना विमानतल पर आयोजित कार्यक्रम में वायुसेवा का उद्घाटन किया था, स्पाईस जेट के विमान में पिछले कुछ समय से आ रही तकनीकी खराबी के चलते अब यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटरी से उतरा कोच, एसएसई सरंक्षा की अनदेखी कर स्टाफ पर बनाने लगे वापस चढ़ाने का दबाव

एमपी के जबलपुर में कोरोना से युवक की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने किया हंगामा

जबलपुर में भाजपा नेता के चचेरे भाई की नृशंस हत्या..!

जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश

जबलपुर में पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाई लाश..!

जबलपुर की 4 जनपद में 2 पर कांग्रेस, एक भाजपा, एक पर निर्दलीय अध्यक्ष बना..!

कलेक्ट्रेट परिसर में रिश्वत ले रहा था शिक्षा विभाग का बाबू, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Leave a Reply