एमपी में पंचायत चुनाव हारने पर नव निर्वाचित पंच के साथ तालिबानी बर्बरता, बेरहमी से पीटा

एमपी में पंचायत चुनाव हारने पर नव निर्वाचित पंच के साथ तालिबानी बर्बरता, बेरहमी से पीटा

प्रेषित समय :13:19:38 PM / Sat, Jul 30th, 2022

सीहोर. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर सीहोर में पंचायत चुनाव में मिली हार से बौखलाए युवक ने जीते हुए युवक के साथ बेरहमी से बर्बर तरीके के मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन पंचायत का नव निर्वाचित पंच राकेश लोधी और सोनू सेन, सहायक सचिव महेश लोधी के साथ कार्य कर रहे थे. तभी ही हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लट्ठ लेकर पंचायत भवन में आए और सरकारी संपत्ति को तोडऩे लगे.

इतना ही नहीं उन्होंने पंच राकेश लोधी और सोनू सेन तथा सहायक सचिव महेश लोधी के साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट भी की. आरोपियों ने लठ से पंच राकेश लोधी और सोनू लोधी और सहायक सचिव को खूब पीटा.

हेमराज ने गाली बकते हुए कहा कि मेरी सरकार है मुझे हराया तुमने, मैं जान से मार दूंगा. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक के पैर पकड़े हुए हैं तथा एक अन्य युवक उसे बेरहमी से लाठियों से मार रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो गया है. इस मामले में थाना अहमदपुर टीआई शैलेन्द्र तोमर का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ता राहत राशि पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया

एमपी के जबलपुर में ऐसे भी होता है फ्रॉड, मोबाइल लेकर पकड़ा दिया साबुन..!

आरएसएस और वीएचपी आफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाई, आरोपी एमपी का, गिरफ्तार

एमपी हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण मामले में अंतरिम रोक बरकरार रखी, एक अगस्त से प्रतिदिन होगी एक घंटे सुनवाई

एमपी में बेटे ने बिहार से ऑनलाइन बुलाया सुपारी किलर और करवा दी पिता की हत्या

Leave a Reply