पात्रा चॉल घोटाला केस: देर रात ईडी ने संजय राउत को किया गिरफ्तार, कोर्ट में आज किया जाएगा पेश

पात्रा चॉल घोटाला केस: देर रात ईडी ने संजय राउत को किया गिरफ्तार, कोर्ट में आज किया जाएगा पेश

प्रेषित समय :09:55:27 AM / Mon, Aug 1st, 2022

मुंबई. मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के मामले में रविवार को देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि राउत को दक्षिण मुंबई के बलाडज़् एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने दावा किया कि राउत को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत रविवार देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर हिरासत में लिया गया, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. वहीं आज सोमवार को संजय राउत को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत मांगेगी.

गौरतलब है कि रविवार सुबह ईडी संजय राउत के घर पहुंची थी और दिनभर उनसे पूछताछ करने और घर की तलाशी लेने के बाद शाम 5 बजे शिवसेना नेता को पूछताछ के लिए ईडी के जोनल कार्यालय ले जाया गया. 

सूत्रों ने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ईडी के साथ आवश्यकतानुसार सहयोग नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्हें जांच एजेंसी को हिरासत में लेना पड़ा. शिवसेना नेता के आवास से 11:50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई. फिर देर रात राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं संजय राउत ने किसी भी गलत काम में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए हैं. शिवसेना सांसद ने कहा कि ईडी जब तक चाहें मुझे हिरासत में रख सकती है. मैं अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत साबित करूंगा. ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद राउत ने कहा कि वह लड़ाई जारी रखेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पात्रा चॉल घोटाला: सुबह-सुबह ईडी के अधिकारियों ने दी शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर दबिश

हैदराबाद के दो कैसीनो संचालकों के ठिकानों पर ईडी का छापा, 3 मंत्री और 15 विधायक राडार पर

हेराल्ड केस में ईडी से सोनिया गांधी बोलीं, मुझे लेनदेन की जानकारी नहीं

नेशनल हेराल्ड केस में दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुईं सोनिया गांधी, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखजी को कोर्ट ने 3 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेजा

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की बड़ी कार्यवाही, मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी के घर पर ईडी की छापामारी, मिला 20 करोड़ कैश

Leave a Reply