पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. मध्यप्रदेश के ग्राम धारणा तहसील बरघाट जिला सिवनी में पटवारी अनूप मिश्रा को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी अनूप मिश्रा ने रिश्वत लेने के लिए गांव में ही अपना प्राइवेट कार्यालय बनाया था.
इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम गोंडा तहसील बरघाट जिला सिवनी निवासी पूनाराम पटले से उसकी बड़ी मां देवलाबाई का मृत्यु प्रमाण पत्र वापस करने, प्रार्थी की 67 आरे जमीन जोके प्रार्थी के बड़े भाई निरंजन पटले के नाम चल गई थी उक्त जमीन से नाम हटाने, जमीन की रजिस्ट्री करने की एवज में पटवारी अनूप मिश्रा द्वारा 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीडि़त पूनाराम पटले ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज पूनाराम 11 हजार रुपए लेकर पटवानी अनूप मिश्रा के ग्राम धारणा स्थित प्राइवेट कार्यालय पहुंचा और 11 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, भूपेंद्र दीवान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम को देखते ही पटवारी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया, लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्व निरीक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा, तो पटवारी भाग निकला
लोकायुक्त टीम ने मंडला में पटवारी को दबोचा, भूमि का बटांक कराने 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था
Leave a Reply