एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद रियाज के रसूख पर चला बुल्डोजर

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद रियाज के रसूख पर चला बुल्डोजर

प्रेषित समय :15:54:44 PM / Thu, Aug 4th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आज पुलिस प्रशासन ने नगर निगम की मदद से रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद रियाज के रसूख पर भी बुल्डोजर चला दिया, मोहम्मद रियाज द्वारा 750 वर्ग फीट में अवैध बनाए गए एक करोड़ रुपए के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मोहम्मद रियाज ने नया मोहल्ला रिपटा में 750 वर्गफीट जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर करीब एक करोड़ रुपए खर्च कर तीन मंजिला आलीशान मकान का निर्माण कर लिया, इस मामले की शिकायत मिलने पर नगर निगम द्वारा जांच के बाद आज उक्त मकान को जमींदोज कर दिया गया है, पुलिस व नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से एक बार फिर नया मोहल्ला क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, वे भी तीन मंजिला आलीशान मकान को जमींदोज होते देखते रहे. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट से रज्जाक पहलवान की पत्नी सुबीना बेगम, भाई मोहम्मद अब्बास, रियाज व मेहमूद को झटका लगा था, कोर्ट ने नगर निगम को इन लोगों द्वारा भवन निर्माण स्वीकृति के बिना ही अवैध रुप से किए गए अवैध निर्माण को तोडऩे स्वतंत्र कर दिया था, मामले की सुनवाई के दौरान नगरनिगम आयुक्त व भवन अधिकारी की ओर से अधिवक्ता सुभाष शुक्ला ने पक्ष रखा थ, इसके बाद आज पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रियाज द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया.

पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी रहे उपस्थित-
 कार्रवाई के दौरान एडीएम शेर सिंह मीणा, एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल, नगर निगम अपर कमिश्नर राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर मनोज मिश्रा, एसडीएम ऋषभ जैन, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, प्रभात शुक्ला, डीएसपी मधुकर चौकीकर, थाना प्रभारी ओमती, बेलबाग, सिविल लाईन, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, गोहलपुर, माढ़ेाताल, भेड़ाघाट, पाटन, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, सुश्री आकांक्षा चौरसिया, भवन अधिकारी आरके गुप्ता, मनीष तड़से, चेतना चौधरी, शैलेन्द्र कौरव, विधि अधिकारी राजीव अनुभोरे, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था.

मोहम्मद रियाज के खिलाफ दर्ज मामले-
पुलिस अधिकारियों की माने तो हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बदमाश भाई मोहम्मद रियाज जिसके विरूद्ध 4 अपराध थाना बरेला में अपराध क्रमांक 82,02 धारा 347, 294, 506, 323, 34 भादवि एवं 3,1,5 एससी एसटी एक्ट, थाना गोरखपुर में अपराध क्रमांक 597,03 धारा 147, 149, 448, 307, 302, 120 बी भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना ओमती में अपराध क्रमांक 429,21 धारा 147, 186, 294, 225, 332, 333, 353, 506, 120 बी,109 भादवि एंव 3,1, 3,;2 व्हीएक, 3, 2 व्ही एससी एसटी एक्ट, थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 892, 21 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के प्रकरण दर्ज हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अग्निकांड का एक आरोपी डाक्टर संतोष सोनी गिरफ्तार, ताला उमरिया के होटल में छिपा रहा

जबलपुर में नगर निगम के करोड़पति असिस्टेंट इंजीनियर के घर से मिले 15 लाख रुपए के सोने के जेवर, ईओडब्ल्यू टीम की जांच जारी

प्राइवेट कार्यालय में 11000 रुपए की रिश्वत ले रहा था पटवारी, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर कलेक्टर ने कहा, मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, निरस्त कर दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन..!

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का असिस्टेंट इंजीनियर निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू टीम की दबिश..!, देखें वीडियो

सिवनी से ट्रक में लोड होकर आया डम्पर का चेचिस, इंजन, क्रेसर का स्क्रेप जबलपुर में पकड़ा गया

Leave a Reply