जबलपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है. रेल प्रशासन ने बताया कि गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा 14 अगस्त 2022 से तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त 2022 से आगामी सूचना तक के लिए बहाल करने का निर्णय जा रहा है.
गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर से सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त से प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से 15:15 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 15:48 बजे, कटनी साऊथ 16:30 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 17:03 बजे, खन्ना बंजारी 17:48 बजे, महरोई 18:03 बजे, विजयसोता 18:23 बजे, ब्यौहारी 18:48 बजे, मड़वास ग्राम 19:38 बजे, निवास रोड 19:53 बजे, सरई ग्राम 20:28 बजे, बरगवां 21:28 बजे और 22:50 बजे सिंगरौली स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से प्रतिदिन सिंगरौली स्टेशन से 4:40 बजे प्रस्थान कर बरगावां 5:08 बजे, सरई ग्राम 5:53 बजे, निवास रोड 6:18 बजे, मड़वास ग्राम 6:38 बजे, ब्यौहारी 7:18 बजे, विजयसोता 7:53 बजे, महरोई 8.13 बजे, खन्ना बंजारी 8.23 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 9.28 बजे, कटनी साऊथ 09.55 बजे, सिहोरा रोड 10.38 बजे और 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी, 10 चेयरकार द्वितीय श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा बहाल, पमरे के इन स्टेशनों से होकर चलेगी
संतरागाछी-अजमेर ट्रेन 5 अगस्त से फिर शुरू होगी, पमरे से होकर चलेगी
नागपुर मण्डल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन निरस्त
रेलमंत्री 31 जुलाई को रीवा-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन का करेंगे शुभारंभ, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
Leave a Reply