जबलपुर में दम्पति ने परिचित से पहले छोटी रकम लेकर वापस कर दी, इसके बाद 70 लाख रुपए हड़प लिए..!

जबलपुर में दम्पति ने परिचित से पहले छोटी रकम लेकर वापस कर दी, इसके बाद 70 लाख रुपए हड़प लिए..!

प्रेषित समय :21:57:06 PM / Thu, Aug 4th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिविल लाइन में रहने वाले मनीष यादव उनकी पत्नी प्रीति यादव ने अपने परिचित धर्मेन्द्र नागदेव से संबंधों में पहले छोटी रकम उधार लेकर वापस कर दी, इस तरह से दम्पति ने धर्मेन्द्र का विश्वास अर्जित कर लिया, इसके बाद 70 लाख रुपए कुछ दिन में वापस देने का कहकर ले लिए, धर्मेन्द्र ने जब रुपया मांगा तो टालमटोल करने लगे. अपना रुपया डूबने पर धर्मेन्द्र ने लार्डगंज थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने मनीष व उनकी पत्नी प्रीति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार धर्मेन्द्र नागदेव निवासी गुजराती कालोनी चेरीताल के मनीष कुमार यादव व उनकी पत्नी प्रीति यादव निवासी 505 भसीन रेसीडेन्सी सिविल लाईन से परिचय रहा, जो पेशे से ठेकेदार है.  मनीष का धर्मेन्द्र के घर आना जाना रहा, जिसके चलते मनीष व उसकी पत्नी प्रीति को कुछ रुपयों की जरुरत हुई तो धर्मेन्द्र से ले लिए, उक्त राशि वापस कर दी. इसके बाद मनीष कुमार यादव एवं प्रीति ने उससे मई 2016 से नम्बर 2017 तक  चैक, आनलाईन, आरटीजीएस के माधयम से यूनियन बैंक, ओरियन्टल बैंक, सेन्ट्रल बैंक, केनरा बैंक से लगभग 70 लाख रूपये. प्राप्त कर लिए. इसके बाद जब धर्मेन्द्र को रुपयों की आवश्यकता हुई तो वापस मांगे, मनीष व उनकी पत्नी ने आज-कल कहकर टालना शुरु कर दिया, ज्यादा दबाव होने पर दम्पति ने स्टाम्प  पर लिखा पढ़ी करते हुये जनवरी फरवरी 2018 तक पूरी रकम वापिस करने का आश्वासन दिया किंतु  फरवारी तक उसे रकम नही लौटाई . 20-20 लाख रुपए के चेक दिए वे भी बाउंस हो गए. फिर यादव दम्पति ने सेन्ट्रल बैंक का  70 लाख रूपये का चैक दिया, उक्त चेक केनरा बैंक शाखा रानीताल  में लगाया तो चेैक वापस कर जानकारी दी कि खाता बंद हो चुका है. जिसपर धर्मेन्द्र नागदेव ने लार्डगंज थाना में शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने मनीष कुमार यादव ,प्रीति यादव के विरूद्ध धारा 420,406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन फिर दौड़ेगी पटरियों पर, 14 अगस्त से होगी शुरू

एमपी के जबलपुर में थानाप्रभारी संदीप अयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर कार्यवाही

जबलपुर नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के बैंक लॉकर ने उगला 660 ग्राम सोना, 1066 चांदी के जेवर, ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद रियाज के रसूख पर चला बुल्डोजर

जबलपुर में कांग्रेसजनों ने हास्पिटल अग्निकांड में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धाजंलि

Leave a Reply