पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल अग्निकांड में आरोपी सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय को आज उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपने त्रिमूर्ति नगर स्थित घर पर परिजनों से मिलने के लिए आया था, विपिन पांडेय पर भी पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था, मामले में फरार तीन और आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल अग्रिहादसे में हुई 8 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने चार डाक्टर, सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय, सहायक मैनेजर राम सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था, मामले में पुलिस ने सबसे पहले सहायक मैनेजर राम सोनी को हिरासत में ले लिया, इसके बाद पुलिस ने डाक्टर संतोष सोनी निवासी महाराजपुर अधारताल को ताला उमरिया के एक होटल से गिरफ्तार किया था, वहीं अन्य फरार डायरेक्टर, प्रोपाराईटर डॉक्टर निशिंत गुप्ता, सुरेश पटैल, संजय पटेल व सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, यहां तक कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया, पुलिस को खबर मिली कि सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय पिता सुशील कुमार पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर 90 क्वाटर अनमोल नगर चौराहा गुप्ता चक्की के सामने अपने त्रिमूर्तिनगर स्थित अपने घर आया है, जिसपर पुलिस ने उक्त मकान की घेराबंदी करते हुए विपिन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हास्पिटल अग्निकांड के बाद प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
जबलपुर में कांग्रेसजनों ने हास्पिटल अग्निकांड में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धाजंलि
Leave a Reply