पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम सिंदुरसी गोसलपुर के खेत में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब आकाशीय बिजली गिरने से दो किसान महेश प्रसाद लोधी व मुन्नीलाल काछी की मौत हो गई, वहीं दिलीप बर्मन घायल हो गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घयल दिलीप को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, वहीं महेश प्रसाद व मुन्नीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अगरिया मझगवां महेश प्रसाद लोधी उम्र 50 वर्ष ग्राम सिंदुरसी स्थित खेत में मुन्नीलाल काछी 60 वर्ष, दिलीप बर्मन 50 वर्ष व शिवचरण यादव खेत में जुताई कर रहे थे, दोपहर 3.30 बजे के लगभग बादल छा गए, जब तक चारों किसान खेत से बाहर आते तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से महेश प्रसाद व मुन्नीलाल की मौत हो गई, वहीं दिलीप बर्मन घायल हो गया, बिजली गिरने से झुलसे किसानों को देख खेत में काम कर रहे अन्य किसानों में चीख पुकार मच गई, कुछ पल बाद सभी लोग पहुंचे तो देखा कि महेश प्रसाद व मुन्नीलाल की मौत हो चुकी थी, वहीं दिलीप घायल हालत में पड़ा रहा, शिवचरण यादव भी अपनी जान बचाकर दूर चला गया, बिजली गिरने की खबर मिलते ही अन्य लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया, वहीं दिलीप को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने इलाज शुरु कर दिया, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में अब मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में भड़की आग, कलेक्टर, एसपी पहुंचे
जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!
एमपी के जबलपुर में युवक को एक्टिवा गाड़ी से बांधकर कुएं में फेंका, मौत..!
तो जबलपुर में होता एक और बड़ा अग्निकांड, अवैध पटाखा, प्लास्टिक गोदाम पर पुलिस की दबिश
Leave a Reply