पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अब मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब शार्ट सर्किट से आग लग गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन आग लगने की खबर मिलते ही कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी नगर निगम में आयोजित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह छोड़कर मौके पर पहुंच गए थे. चंडाला भाटा दमोहनाका स्थित लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड के बाद जिला प्रशासन इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है.
बताया गया है कि मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में शार्ट सर्किट के कारण दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई और वार्ड में धुआं फैल गई, धुआं देख वार्ड में महिलाएं व उनके परिजन बच्चों को लेकर बाहर निकल आए, खबर मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए, आग पर काबू पा लिया गया था, हालांकि इसके बाद बिजली बंद कर कर दी गई थी, यह तो अच्छा रहा कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बच्चा वार्ड में मरीज, उनके परिजन व बच्चों में दहशत व्याप्त रही, आग लगने की खबर मिलते ही संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंच गए थे, जिन्होने जानकारी हासिल की तो पता चला कि शार्ट सर्किट से धुआं फैल गया था, इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने मेडिकल कालेज की वायरिंग की जांच शुरु कर दी और जहां पर भी गड़बड़ी नजर आई तो उसे बदवाने का काम भी शुरु करा दिया था, चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि दो दिन पहले भी बच्चा वार्ड में लगे एसी में भी शार्ट सर्किट हुआ था. गौरतलब है कि लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है, शासकीय अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!
एमपी के जबलपुर में युवक को एक्टिवा गाड़ी से बांधकर कुएं में फेंका, मौत..!
तो जबलपुर में होता एक और बड़ा अग्निकांड, अवैध पटाखा, प्लास्टिक गोदाम पर पुलिस की दबिश
जबलपुर में देशप्रेम की भावनाओं को जागृत करने निकाली तिरंगा यात्रा
Leave a Reply